Video: मुख्तार अंसारी के खास बिल्डर सिराज अहमद के हॉस्पिटल पर चला बुलडोजर, न्यू एफआई हॉस्पिटल पर अवैध कब्जे का आरोप
ADVERTISEMENT
UP LUCKNOW: एलडीए ने पिछले सप्ताह ही सील किया था FI हॉस्पिटल, आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए जमीन को कब्जा कर हॉस्पिटल बना लिया था।
UP LUCKNOW: एलडीए ने पिछले सप्ताह ही सील किया था FI हॉस्पिटल, आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए जमीन को कब्जा कर हॉस्पिटल बना लिया था।
लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Mukhtar Video: सिराज अहमद को मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। सिराज FI builders का मालिक है। लखनऊ पुलिस को सिराज की तलाश है। ये भी जानकारी मिली है कि सिराज अहमद के एफआई टावर में मुख्तार अंसारी का पेंट हाउस भी था। आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए जमीन को कब्जा कर हॉस्पिटल बना लिया था।
सिराज अहमद को मुख्तार अंसारी का करीबी
दरअसल मुख्तार अंसारी वो नाम है जिसे देश के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। हाल ही में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया था। दरअसल, उनके बेटे उमर अंसारी ने बांदा जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके पिता का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद
पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा वाली बांदा जेल में रखा गया है। बैरक के अंदर और बाहर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए ही गए हैं, बाथरूम तक में सीसीटीवी लगा दिया गया है।
ADVERTISEMENT