Video: गाजियाबाद में ड्राईफ्रूट पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के ड्राईफ्रूट्स आग में हुए भस्म, इस तरह किया गया रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

GHAZIABAD SHOCKING VIDEO: अग्निकांड में लाखों रुपए के ड्राईफ्रूट्स जल कर ख़ाक हो गए। समय रहते कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।

social share
google news

UP FIRE SHOCKING VIDEO: यूपी के गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की ड्राईफ्रूट पैकेजिंग फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के ड्राईफ्रूट्स जल कर ख़ाक हो गए। समय रहते कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

रविवार को सुबह समय 10:05 बजे लोनी फायर स्टेशन पर ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर B-2 में प्लॉट नंबर B-55 पर स्थित ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग कम्पनी Anytime Nature Foods LLP (कम्पनी स्वामिनी श्रीमति खुशबू) में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिटस लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहां पहुँचकर दो मंजिला भवन के भूतल पर लगी आग को पंपिंग करके बुझाना शुरू किया।

आग की भयंकर लपटों एवं धुंए को देखते हुए तत्काल एक-एक फायर टेंडर साहिबाबाद, वैशाली व कोतवाली फायर स्टेशन से घटनास्थल पर बुलाए गए। इस अग्नि दुघर्टना के कारण का पता नहीं लग सका है और इस अग्नि दुघर्टना में किसी जीवित व्यक्ति आदि को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜