नोएडा में एक करोड़ रुपये की फर्जी लूट का खुलासा, कारोबारी के मुंशी ने रची साजिश, गड्ढे में दबे एक करोड़ सात लाख बरामद

ADVERTISEMENT

UP Crime: मुंशी की निशानदेही पर पुलिस ने बुलंदशहर में मौजूद मामा के घर मे दबे हुए 1 करोड़ 7 लाख बरामद कर घटना का खुलासा किया है।

social share
google news

ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

UP Crime Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस ने करोड़ों की लूट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस को खबर मिली थी कि पी थ्री गोल चक्कर के पास से कारोबारी के मुंशी से बाइक सवारों ने एक करोड़ 15 लाख लूट लिए हैं। मुंशी ने पुलिस को बताया कि फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद उसने दो बाइक सवार चार बदमाशों की लूट की खबर पुलिस को दी। पुलिस व्यापारी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को लूट की घटना संदिग्ध लगी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया। 

करोड़ों की लूट में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस को सीसीटीवी में घटना होती नजर नहीं आई। जिसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मुंशी ने सच उगलना शुरु कर दिया। मुंशी केतन राणा ने पुलिस को बताया कि वो दादरी के व्यापारी गोपाल की दुकान पर मुंशी का काम करता है। केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारी के पास अक्सर जाता था। कैश लाने ले जाने में मुंशी का ईमान डोल गया। एक रोज़ उसने बड़ा कैश होने की जानकारी अपने मामा को दी और फिर मामा गुड्डू के साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश रच डाली। कोराबारी का पैसा दूसरे कारोबारी को देने की बजाय केतन ने ये पैसा अपने मामा को दे दिया।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जमीन में गाड़े एक करोड़ सात लाख

पैसे ठिकाने लगाने के बाद मुंशी ने लूट का ड्रामा रचा। दोनों ने मिलकर एक करोड़ 15 लाख रुपए अपने मां के घर समेता में जमीन में बने दो गड्ढो में छुपा दिए। मुंशी की निशानदेही पर पुलिस ने बुलंदशहर में मौजूद मामा के घर मे दबे हुए 1 करोड़ 7 लाख बरामद कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी मुंशी केतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसका मामा गुड्डू जो 7.5 लाख रुपए लेकर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜