नोएडा में 6 साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी को पुलिस ने पैर में मारी गोली, एनकाउंटर में गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
UP Crime News: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मकान के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
UP Crime News: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मकान के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
UP Crime News: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मकान के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सेक्टर 39 स्थित एक गांव में छह साल की बच्ची अपने मकान के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसी मकान में रहने वाले फरुर्खाबाद निवासी सौरभ ने बच्ची को उठा लिया और अपने कमरे के अंदर ले जाकर उससे बलात्कार किया।
घर के बाहर खेल रही बच्ची को किया अगवा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची के माता पिता सो रहे थे। लेकिन बच्ची की शोर सुनकर वे बाहर निकले और आरोपी को पकड़ लिया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के कारण बच्ची सदमे में है और किसी भी अजनबी को देखकर चीख पड़ती है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जबकि मैनपुरी जिला निवासी बच्ची के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आरोपी और बच्ची के माता पिता एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में किराये पर रहते हैं। अवस्थी ने बताया कि बच्ची के माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया और घटना से संबंधित साक्ष्य भी बरामद किए।
कमरे पर ले जा कर किया रेप
उन्होंने बताया कि आरोपी को लेकर वापस लौटते समय सेक्टर 42 के पास अचानक पुलिस की जीप के टायर की हवा निकल गई। पुलिसकर्मी नीचे उतरकर जीप की जांच कर रहे थे तभी आरोपी ने उप निरीक्षक अजीत सिंह की पिस्तौल छीन ली और मौके से भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से आरोपी सौरभ घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT