Video: मासूम की गवाही, दो साल की बच्ची ने देखा मम्मी का क़त्ल, राखी ने पुलिस को बताया 'पापा ने मम्मी को मार डाला'
ADVERTISEMENT
Kanpur Murder: दो साल की बच्ची राखी के सामने कानपुर में एक पिता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, बच्ची ने पिता का खौफनाक चेहरा बेनकाब कर दिया।
Kanpur Murder: दो साल की बच्ची राखी के सामने कानपुर में एक पिता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, बच्ची ने पिता का खौफनाक चेहरा बेनकाब कर दिया।
कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
UP Kanpur Crime: कातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीन...ये जानता नहीं है कि लहू बोलता भी है। जी हां कातिल...शायद यही सोच कर लाश को सड़क किनारे छोड़ गया था कि किसी को उसका सुराग नहीं मिलेगा। लेकिन वो भूल गया कि खून खुद अपने कत्ल की गवाही देता है और खून की इसी गवाही ने कानपुर में सड़क किनारे पड़ी युवती की लाश का राज़ खोल दिया।
दो साल की बच्ची ने देखा मम्मी का क़त्ल
कानपुर के नवाबगंज इलाके में शनिवार को 38 वर्षीय रीमा अपने पति फागुनी और दो साल की बच्ची राखी के साथ जागेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थी। काफी देर तक रीमा वापस नहीं आई को परिजनों ने तलाश शुरु की तो पता चला कि मंदिर के पास रीमा लहूहुहान हालत में पड़ी है। खबर मिलते ही कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो साल की बच्ची रीमा मां के पास रोते हुए मिली। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी कुछ देर में मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
'पापा ने मम्मी को मार डाला'
पुलिस के पास अब महज दो साल की मासूम थी जो कि अपनी मां के कत्ल की चश्मदीद गवाह थी। लिहाजा पुलिस अफसरों ने बच्ची की थोड़ी काउंसिलिंग की तो बच्ची ने टूटी फूटी ज़ुबान में अपनी मां के कत्ल का राज़ खोल दिया। मां की मौत से बेखबर मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि पापा ने मम्मी को मारा था। पुलिस अफसरों को समझते देर ना लगी कि रीमा का कत्ल उसके पति फागुनी ने किया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रीमा के पति को गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची ने पिता का खौफनाक चेहरा बेनकाब किया
गिरफ्तारी के बाद फागुनी ने अपना जुर्म कबूल लिया और पुलिस के सामने रीना कत्ल की सिलसिलेवार कहानी बयान कर दी। दरअसल सोमवार को रीमा ने मंदिर जाने की जिद की। काफी मान मन्नौवल के बाद फागुनी रीमा को मंदिर ले जाने को तैयार हो गया। दोनों मंदिर के रास्ते में थे। फागुनी की गोद में उसकी 2 साल की मासूम बच्ची राखी भी थी। फागुनी नशे में था। रास्ते में किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद फागुनी ने बच्ची को गोद से नीचे उतारा और पत्नी को पीटने लगा। फागुनी ने रीमा पर ईंटो से वार किया और फिर उसके सिर में हसिया मार दिया।
ADVERTISEMENT
फागुनी ने रीमा पर ईंटो से वार किया
पत्नी को वहीं तड़पता छोड़कर फागुनी मौके से फरार हो गया। दो साल की राखी जख्मी मां के पास रोती बिलखती रही तो लोगों ने पुलिस को खबर दी। मासूम बेटी की गवाही पर पुलिस ने पत्नी की हत्यारे पति फागुनी को गिरफ्तार कर लिया है। नवाबगंज के एसीपी महेश कुमार का कहना है पति के साथ महिला जागेश्वर मंदिर की तरफ गई थी रास्ते में उसने पत्नी को पिता और हसिया मारकर भाग गया था। पुलिस ने चश्मदीद बच्ची को उसकी नानी के हाथों सौंप दिया है नानी की तरफ से ही पति के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है।
ADVERTISEMENT