Video: सपा नेता गायत्री प्रजापति पर ईडी का शिकंजा, यूपी, दिल्ली और मुंबई में 15 ठिकानों पर ईडी के छापे
ADVERTISEMENT
UP Crime: 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले।
UP Crime: 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व उनकी करीबी एक महिला के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सर्च की है। दोनों के घरों पर ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी, दिल्ली और मुंबई के 15 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है।
यूपी, दिल्ली और मुंबई के 15 ठिकानों पर छापे
गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे। 16 जनवरी को हुई छापेमारी के बाद गुरुवार फिर ईडी की टीमों ने लखनऊ अमेठी के साथ मुंबई के ठिकानों पर सर्च की है।
रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत
अमेठी में गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी और लखनऊ में आशियाना में स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के घर व एक करीबी महिला के घर छापेमारी की है। गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है। यूपी पुलिस के एक बड़े अफ़सर से इस महिला का विवाद भी हुआ था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT