पुलिस भर्ती में सेध की कोशिश, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गैंग के दो शातिर आगरा से गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UP Crime: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा से ठीक पहले आगरा से सॉल्वर गैंग का भड़ाफोड़ किया गया है।

social share
google news

UP Crime News: यूपी एसटीएफ को आगरा से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग यूपी पुलिस में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी कर रहा था। वसूली करने वाले गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आगरा के करतार सिंह और अलीगढ़ के टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से प्रतियोगी परीक्षाओं और सिपाही भर्ती परीक्षाओ में धांधली करने के नाम पर ठगी व पैसों की वसूली करने वाले गैंग के सक्रिय होने की खबरें मिल रही थीं। 

सिपाही भर्ती परीक्षा में थी सेंध लगाने की तैयारी

टीम को पता चला कि ये गैंग आगरा में सक्रिय है लिहाजा टीम ने हरिपर्वत इलाके में रेड की। पुलिस ने कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग यूपी पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं उनसे 10 से 12 लाख रूपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं व एडवांस में 20 से 25 हजार रूपये ले लेते हैं और भर्ती के बाद अभ्यर्थी मुकर ना जाये इसलिए उससे पैसे वसूलने व दबाब बनाने के लिए उसके सर्टिफिकेट भी लेते व स्टाम्प व खाली चैक भी ले लेते हैं। 

पास कराने का झांसा देकर करते थे वसूली

ताकि इस पर हम अपने मुताबिक कुछ भी लिख सकें। हम लोगों की परीक्षा में कही कोई सेटिंग व जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं। वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है। जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिये रूपये रख लेते हैं और उनके द्वारा दिये गये स्टाम्प पेपरों पर उन्हीं को फंसाने की धमकी देते हैं। ज्यादा कोई पीछे पड़ता है तो उसके मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र व खाली चैक आदि वापस कर देते हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜