Video: यूपी के मऊ में गिरी बड़ी बाउंड्री वॉल, एक बच्चे और चार महिलाओं की मौत, एक दर्जन जख्मी

ADVERTISEMENT

UP Crime: पक्की बाउंड्री वॉल गिरने से कई महिलाएं दीवार के नीचे दब गईं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं और कई बच्चे वैवाहिक कार्यक्रम की रस्म अदा कर रहे थे।

social share
google news

UP Crime News: यूपी के मऊ जनपद के घोसी कस्बे में बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज के पास गली में अचानक एक बाउंड्री वॉल गिर गई। पक्की बाउंड्री वॉल गिरने से कई महिलाएं दीवार के नीचे दब गईं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं और कई बच्चे वैवाहिक कार्यक्रम की रस्म अदा कर रहे थे।

दीवार के नीचे दबकर पांच की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के लोग पहुंच गए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की जान गई है। 

16 महिलाएं जख्मी

बांउड्री वाल से सटे दिवाल से सटा कर बालू का ढेर रखा गया था। कहा जा रहा है कि बालू के दबाव से वाउंड्री वाल गिरी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि फिलहाल लोगों की जान बचावे की कोशिश की जा रही है। बाद में जांच की जाएगी कि हादसे की वजह क्या है? हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜