दरोगा की पिस्टल से चली गोली में महिला की मौत, सिर में लगी थी, फरार आरोपी दरोगा पर 20 हजार का ईनाम

ADVERTISEMENT

UP Crime News: अलीगढ़ के कोतवाली थाने में एक सब-इंस्पेक्टर की लापरवाही से उसकी पिस्टल से चली गोली एक महिला के सिर में जा लगी थी।

social share
google news

अलीगढ़ से अकरम खान की रिपोर्ट

UP Crime News: अलीगढ़ के कोतवाली थाने में दरोगा मनोज कुमार की सरकारी पिस्टल से चली गोली मामले में घायल हुईं महिला इशरत जहाँ ने JNMC में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। JNMC पहुँचे पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस दी। मेडिकल कॉलेज व कोतवाली थाना इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मामले में फ़रार चल रहे आरोपी दरोगा मनोज कुमार के विरुद्ध ग़ैर ज़मानती वारंट लेने के साथ ही पुलिस ने 20000 रुपये का इनाम घोषित किया है। 

सरकारी पिस्टल से चली गोली

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही साथ मामले में थाने के हेड मोहर्रिर सुदीप के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज़ कर उसे जेल भेज दिया है। अलीगढ़ के कोतवाली थाने में एक सब-इंस्पेक्टर की लापरवाही से उसकी पिस्टल से चली गोली एक महिला के सिर में जा लगी थी। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दरअसल महिला इशरत अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने आई थी, तभी अचानक इंस्पेक्टर मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से गोली चल गई, जो सीधे महिला के सिर के पिछले हिस्से में लगी थी।

फरार दरोगा पर ईनाम

ADVERTISEMENT

दरअसल, इशरत नाम की महिला अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने आई थी. इस दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा अपनी पिस्टल से कुछ चेक कर रहे थे. अचानक उसकी पिस्तौल से गोली चल गई जो सीधे इशरत के सिर में लगी और इशरत जमीन पर गिर पड़ी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। घटना के बाद से आरोपी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा फरार है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜