Video: बेटे अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जेल जाते देख छलका आज़म का दर्द, बोले बेटा अकेले चले जाओगे!
ADVERTISEMENT
UP Azam Khan Video: आजम खान को सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
UP Azam Khan Video: आजम खान को सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
रामपुर से आमिर खान की रिपोर्ट
UP Azam Khan Video: सपा नेता आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को यूपी की हरदोई जेल में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और आजम खान की तजीन फातिमा रामपुर के जेल में बंद थे। रविवार तड़के पुलिस आजम को सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई लेकर रवाना हो गई।
बेटा अकेले चले जाओगे!
तड़के रामपुर जेल का गेट 4 बजे खुला तो आजम खान और अब्दुल्ला आजम शाल ओढ़े हुए बाहर निकले। सबसे पहले आजम खान ने अब्दुल्ला आजम को पुलिस की वैन में सवार किया। इस दौरान आजम बेटे को दूसरी जेल जाता देख बेहद बेचैन नजर आए। आजम ने बेटे से कहा अकेले चले जाओगे। इतना कहने के बाद आजम खान ने अपने किसी रिश्तेदार को हिदायत दी कि दो चादरों का इंतजाम करवा दें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज़म, बेटा व पत्नी अलग जेलों में रहेंगे
एक चादर बेटे अब्दुल्ला के लिए और दूसरी चादर उन्हे सीतापुर जेल में दे दी जाए। अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को कोर्ट ने साथ-साथ वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना की सजा दी गई है।
ADVERTISEMENT