ये Reel नहीं Real Life का रजनीकांत है! फिल्मी अंदाज़ में बचाई यात्री की जान, एक हाथ से थाम ली जिंदगी की डोर, देखिए Video
ADVERTISEMENT
Video में देखा जा सकता है कि इससे पहले कि यात्री बस के बाहर जा गिरता कंडक्टर ने फौरन फिल्मी अंदाज़ में यात्री का हाथ पकड़ लिया। इस तरह मानो वो किसी एक्शन फिल्म का रजनीकांत हो।
Video में देखा जा सकता है कि इससे पहले कि यात्री बस के बाहर जा गिरता कंडक्टर ने फौरन फिल्मी अंदाज़ में यात्री का हाथ पकड़ लिया। इस तरह मानो वो किसी एक्शन फिल्म का रजनीकांत हो।
Kerala Bus Video: शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार बस चली जा रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कंडक्टर के बगल में दो यात्री खड़े हैं। और वो उन्हें टिकट दे रहा है। बस के दरवाजे के पास खड़ा एक यात्री इसी बीच लड़खड़ा जाता है क्योंकि ड्राइवर ने अचानक बस का ब्रेक लगा दिया था। वो बस दरवाजे से बाहर गिरने ही वाला था कि कंडक्टर ने बिना पीछे मुड़े फिल्मी अंदाज़ में हाथ बढ़ाया और गिरते हुए यात्री का हाथ थाम कर उसे वापस खींच लिया।
टिकट काटते हुए बस कंडक्टर ने बचाई पैसेंजर की जान
ये सब कुछ सेकंड के दसवें हिस्से में कंडक्टर ने कुछ ऐसे किया मानो वो किसी एक्शन फिल्म का रजनीकांत हो। इस तरह कंडक्टर ने यात्री की जान बचा ली। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान वो ना तो मुड़ा और ना ही उस आदमी की ओर देखा जो बाहर गिरने जा रहा था। ऐसे जैसे उसके लिये ये रोज की बात हो। यात्री को बचाने वाले बस कंडक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। यह घटना 6 जून को दोपहर में पथनमथिट्टा जिले में चवरा-डोर मार्ग पर चलने वाली एक बस में हुई थी जो इत्तेफाक से बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो देखकर लोगों को हीरो की याद आ गई
चलती बस में यात्री की जान बचाने की ये हैरतअंगेज घटना करालिमुक से सस्थमकोट्टा के रास्ते में हुई। सुनील ट्रैवल्स के साथ काम करने वाले इस कंडक्टर की पहचान बीनू के तौर पर हुई। बीनू ने कहा कि उस आदमी का हाथ उसके हाथ में तब लगा जब वह गिरने वाला था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने किसे बचाया और वो कहाँ का रहने वाले हैं। बीनू ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ही उसे एहसास हुआ कि वह क्या करने में कामयाब हुआ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT