Video: कांचीपुरम में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सीसीटीवी में कैद वारादात, एनकाउंटर में मारे गए दो गैंगस्टर
ADVERTISEMENT
Crime Video: कांचीपुरम में हिस्ट्रीशीटर प्रभाकरन की हत्या का सीसीटीवी भी सामने आया है। रघुवरन और असैन दोनों हत्या में शामिल थे।
Crime Video: कांचीपुरम में हिस्ट्रीशीटर प्रभाकरन की हत्या का सीसीटीवी भी सामने आया है। रघुवरन और असैन दोनों हत्या में शामिल थे।
कांचीपुरम से शिल्पा नायर की रिपोर्ट
Tamil Nadu Crime Video: तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलानी पड़ीं, जब रघुवरन और करुप्पु असैन नाम के इन लोगों को पुलिस की गोली लगी। पुलिस टीम हत्या के मामले में दोनों को गिरफ्तार करने गई थे।
बीच सड़क में सरेआम कत्ल
गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकरन की मंगलवार को जिले के पुधुपालयम में सरेआम बीच सड़क पर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, रघुवरन और असैन प्रभाकरन की हत्या में शामिल थे। मंगलवार को कांचीपुरम में हिस्ट्रीशीटर प्रभाकरन की हत्या का सीसीटीवी भी सामने आया है। रघुवरन और असैन दोनों हत्या में शामिल थे। सीसीटीवी से हमलावरों की पहचान की गई। बीच सड़क में प्रभाकरन को हमलावरों ने चारों तरफ से घेर कर मार डाला था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर
हत्या के बाद दोनों आरोपी नए रेलवे स्टेशन पुल के पास एक जर्जर इमारत में छिप गए थे। जहां पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची। उस समय उन्होंने भागने की कोशिश की और दो पुलिस कर्मियों पर दरांती से हमला किया। घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रघुवरन और असैन दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज थे।
ADVERTISEMENT