एक खिचड़ी प्लेट से अजीत ने बनाया था 6 हत्याओं का सुपर प्लान लेकिन प्रियंका की एक चाल से हुआ खुलासा!
ADVERTISEMENT
15 दिन पहले ही अजीत ने बना लिया था 6 हत्याओं का प्लान.
15 दिन पहले ही अजीत ने बना लिया था 6 हत्याओं का प्लान.
सीतापुर हत्याकांड में हुआ नया खुलासा.15 दिन पहले ही हो चुकी थी मारने की प्लानिंग. अजीत ने एक ही रात में 6 हत्याएं कर दी थी.सीतापुर हत्याकांड में रोज न रोज कोई ऐसा अपडेट निकल कर आ रहा है जिससे ये केस नया मोड़ ले लेता है. पहले इन हत्याओं के इल्ज़ाम अनुराग पर लगे थे कि उसने बीवी बच्चों और मां की हत्या करके ख़ुद को गोली मार ली. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पूरी कहानी ही पलट गई और घर के बड़े बेटे अजीत शक के घेरे में आ गया. देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT