Amazing Video: 3 करोड़ 55 लाख रुपये का सूटकेस देखा है! डीआईआई का बड़ा एक्शन, जयपुर से अमृतसर तक डॉलर ही डॉलर, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Amazing Video: Video: 3 करोड़ 55 लाख रुपये का सूटकेस देखा है! डीआईआई का बड़ा एक्शन, जयपुर से अमृतसर तक डॉलर ही डॉलर, देखिए वीडियो!
Amazing Video: Video: 3 करोड़ 55 लाख रुपये का सूटकेस देखा है! डीआईआई का बड़ा एक्शन, जयपुर से अमृतसर तक डॉलर ही डॉलर, देखिए वीडियो!
Shocking Video: खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने जयपुर और अमृतसर हवाई अड्डों से दुबई ले जाई जा रही 3.55 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा ज़ब्त की है। ये करंसी यूएस डॉलर और यूरो की शक्ल में जब्त की गई है।डीआरआई अधिकारियों ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें हाल ही में दिल्ली हवाईअड्डे के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बड़ी तस्करी का खुलासा किया था। कस्टम ने बैंकॉक से दिल्ली आ रहे यात्री की शक के आधार पर चेक किया। बैंकॉक से इस भारतीय नागरिक से 2.24 करोड़ मूल्य की 4204GM सोने के बिस्किट जब्त किए। ये सोना जूस के टेट्रा पैक में छुपाकर कर रखा गया था। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT