Sapna Gill Prithvi Shaw : क्या सच में पृथ्वी शॉ से सपना गिल ने मांगे थे 50 हजार, खुद जान लीजिए क्या बोली?

ADVERTISEMENT

Sapna Gill Prithvi Shaw : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर सपना गिल मामले में बड़ा खुलासा. खुद देखिए ये वीडियो

social share
google news

Prithvi Shaw Case Latest News : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल (Sapna Gill) ने बड़ा बयान दिया है. असल में ये कहा गया था कि जब पृथ्वी शॉ और सपना गिल में कहासुनी हुई थी तब सपना ने धमकी दी थी. उस सपना गिल ने कहा था कि पृथ्वी शॉ उसे 50 हजार रुपये दे वरना वो मुंबई पुलिस में फर्जी और झूठा केस करा देगी. लेकिन जब इस बारे में हिरासत में मौजूद सपना से बात की गई तब उसने कैमरे के सामने दावा किया कि ये आरोप फर्जी है. वो सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर ही अच्छे पैसे कमा लेती है. ऐसे में उसे 50 हजार रुपये मांगने की जरूरत नहीं थी.

Sapna Gill

इससे पहले, सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर सपना गिल को पुलिस ने 16 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. ये सपना गिल भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी है. रविकिशन से लेकर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म में भी एक्टिंग कर चुकी है. मूल रूप से चंडीगढ की रहने वाली सपना गिल अब मुंबई में रहती है. इसके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Sapna Gill | Instagram

क्या कहा सपना गिल के वकील ने

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सपना के वकील की तरफ से दलील दी गई है कि पृथ्वी शॉ सपना गिल को मारने की कोशिश कर रहे थे. और सपना उससे बचने की कोशिश कर रही थी. उसी दौरान के वाकये को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वकील का दावा है कि पृथ्वी शॉ को शराब की आदत है और इसलिए ही उनको बीसीसीआई ने बैन किया हुआ है.

बता दें कि 16 फरवरी को मुंबई के ओशिविरा इलाके के एक फाइव स्टार होटल में सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों की कार का पीछा किया गया और उनकी कार की विंडशील्ड तोड़ दी गई थी. बेसबॉल से हमले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी सपना गिल को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜