बगल में हिस्ट्रीशीटर, बैकग्राउंड में म्यूजिक ठुमका लगाते नेता जी!

ADVERTISEMENT

जो महाशय आपको पीले कुर्ते और नीली बंडी में नजर आ रहे हैं और जो गाने की धुन पर कमर लचकाते दिख रहे हैं इनका नाम नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर है।

social share
google news

KANPUR VIRAL: मामला कानपुर का है। इस वीडियो में आपको कुछ लोग बंदूकों के साथ थिरकते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में म्यूजिक भी झमाझम बज रहा है। इस डांस ग्रुप में बस एक शख्स को छोड़ कर सभी के हाथों में हथियार हैं। मगर जो महाशय आपको पीले कुर्ते और नीली बंडी में नजर आ रहे हैं और जो गाने की धुन पर कमर लचकाते  दिख रहे हैं इनका नाम नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर है। पर खबर ये है कि ये जनाब कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता हैं। मगर नेता बन लोगों की भलाई के काम करने के बजाए बंदूक लहरा कर दबंग की छवि बनाने में इनकी दिलचस्पी ज्यादा नजर आती है। पिंटू ठाकुर सपा से कानपुर नगर के महासचिव भी रह चुके हैं। इन्हीं के साथ इस वीडियो में एक हिस्ट्रीशीटर भी दिख रहा है। असलहे लहराते हुए ठुमके लगाती इस नेता और अपराधी की जोड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।क्राइम तक इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता.आप भी देखिये।
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜