LIVE VIDEO: जब Influencer रजत दलाल ने तीन बाबाओं को घर में किया कैद, कपड़े उतरवाए, एक दूसरे को लगवाए थप्पड़
ADVERTISEMENT
Rajat Dalal Viral Video: अहमदाबाद में अपहरण और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार Social Media Influencer रजत दलाल इससे पहले भी कानून तोड़ने के लिये सुर्खियां बटोर चुका है। हद तो ये है कि अपनी इन हरकतों को वो सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करता है। इस घटना से पहले रजत ने एक ऐसा वीडियो वायरल किया था जिसमें भगवा चोला पहने तीन साधुओं को वो अपने घर में कैद कर प्रताड़ित कर रहा है।
Rajat Dalal Viral Video: अहमदाबाद में अपहरण और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार Social Media Influencer रजत दलाल इससे पहले भी कानून तोड़ने के लिये सुर्खियां बटोर चुका है। हद तो ये है कि अपनी इन हरकतों को वो सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करता है। इस घटना से पहले रजत ने एक ऐसा वीडियो वायरल किया था जिसमें भगवा चोला पहने तीन साधुओं को वो अपने घर में कैद कर प्रताड़ित कर रहा है।
Viral Video: Fitness Influencer और Power Lifter रजत दलाल अपने विवादित वीडियो और फोटो को लेकर अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. हाल ही में रजत को अहमदाबाद पुलिस ने एक छात्र के साथ अपहरण और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. मगर इस गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर रजत का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद रजत दलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. और इसमें रजत भगवा पहने तीन साधुओं को अपने घर में कैद कर मारपीट करता नजर आ रहा है.
बाबा को कैद करने का आरोप
वीडियो में रजत ने बाबाओं पर पाखंडी होने का आरोप लगाया और दावा किया कि वे बिना बताए उसके घर में घुस आए थे. रजत का ये भी आरोप था कि तीनों साधू धर्म के बारे में पूछे गए एक भी सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए. उसके मुताबिक इन बाबाओं ने नकली वेश-भूषा धारण कर रखी थी जिसकी वजह से उसने उनके साथ मारपीट की और कपड़े उतारवा दिए. इस पूरी घटना के दौरान रजत दलाल इंस्टाग्राम पर लगातार लाइव करता रहा. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो को रजत दलाल ने शुरू से लेकर अंत तक शूट किया. इस वीडियो में रजत इन भगवाधारी बाबाओं को फर्जी बताते हुए इनके साथ बदतमीजी, गाली-गलौज और मारपीट भी कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
रजत का दावा था कि ये साधू हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ भी नहीं कर पा रहे थे. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि रजत कैसे तीनों को दबाव में लेकर एक दूसरे को थप्पड़ लगवा रहा है. आधार कार्ड के बारे में पूछने पर तीनों साधुओं ने अपने आधार कार्ड दिखाए मगर रजत ने इन्हें नकली बता दिया. आखिर में रजत की हरकतों से डर कर तीनों साधू रोने लगे और अपनी जान बचाने की भीख मांगने लगे. रजत फिर भी इसे नकली साधुओं का नाटक बताता रहा और उन्हें अपने कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बेसमेंट में नंगा करके पीटा
रजत दलाल इतने पर ही नहीं रुका. उसने साधुओं के मांग कर जमा किये गये पैसे भी छीनने की कोशिश की। इस दौरान तीनों बार-बार हाथ जोड़कर रजत से उन्हें छोड़ देने की मिन्नतें करते रहे. इसी बीच वीडियो में पीछे से रजत के पिता की आवाज भी सुनाई देती है. अपने बेटे की वकालत करते हुए रजत के पिता तीनों साधुओं को BASEMENT में ले जाकर नंगा कर पीटने की बात कहते हैं. जिस पर ताव में आकर रजत तीनों को बेसमेंट में ले जाकर बंद कर देता है. हालांकि थोड़े ही देर बाद किसी पड़ोसी के फोन करने पर रजत के घर पर पुलिस आ जाती है और तब जा कर तीनों साधुओं को रजत के टॉर्चर से छुड़ाया जाता है।
ADVERTISEMENT