Jaipur news : लवमैरिज के बाद ही दूल्हा-दुल्हन का ऐसे हो गया सरेआम अपहरण, अब आया ये नया मोड़

ADVERTISEMENT

rajasthan news : जयपुर (jaipur) में नए दूल्हा दुल्हन के लव मैरिज (love marriage) करते ही ऐसे हुआ अपहरण. देखें Viral Video

social share
google news

जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट
 

Jaipur News : जयपुर में लव मैरिज (Love Marriage) करने वालेनव विवाहित जोड़े के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. उनके चंगुल से अपहृत युवक और युवती को भी मुक्त करवाया गया. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवकव युवती द्वारा अन्तरजातीय विवाह करने केकारण अपहरण किया था. जिसके आरोपमें युवती केरिश्तेदारों सहित कुल 5 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
 

ऐसे हुआ था नव विवाहित जोड़े का अपहरण 


Viral Video : जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त वन्दिता राणा ने बताया कि हरमाडा थाने में परिवादी रामजीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके बेटे पृथ्वीराज ने पूजा योगी से 10 मार्च 2023 को लव मैरिज की थी. ये लव मैरिज गाजियाबाद यूपी से की थी. जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट जमवारामगढ थानेमें दर्ज थी. इस मामले में 15 मार्च को पूजा के बयान होने के बाद वह पृथ्वीराज के साथ जयपुर आ गयी थी. फिर मेहता स्कूल के पास किराये पर पूजा व पृथ्वीराज रह रहे थे. लेकिन 19 मार्च की दोपहर करीब 1 दर्जन आदमी एक टवेरा व पिकअप में बैठकर आए और बहूपूजा व बेटे पृथ्वीराज को मारपीट करते हुए उठा कर ले गए.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

jaipur crime news : पकड़ में आए आरोपी



जिसके बाद पुलिसने अपह्रत युवक व युवती द्वारा अन्तरजातीय विवाह करने व उसके बाद उनके अपहरण होने की घटना और ऑनरकिलिंग की संभावना की गंभीरता देखते हुए अपह्रत पूजा व पृथ्वीराज केसाथ कोई अनहोनी घटना कारित नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए एक टीम का गठन किया. विशेष टीमने घटनास्थल केआसपास, जमवारामगढ, लालसोटदौसा, एसएमएस अस्पताल जयपुर, जयसिंहपुरा खोर और कानोता थाना इलाके में दबिश दी तो सबसे पहले घटनास्थल के आसपास रैकी करने वाले और अपहरण में मुख्य आरोपी का सहयोगकरने वाले सुन्दर मीणा और राकेश मीणा को पकड़कर पूछताछ की गई. उसके बाद दौसालालसोट मुख्य आरोपी को दबोचा, जो पीड़िता पूजा बंधक बनाकर रखा था.

इसके बाद आरोपीसे मिले इनपुटके आधार पर दो अन्य टीमों द्वारा जयसिंह खोरव कानोता थाना इलाके में अलग-अलग जगह दबिश दी गई तोआरोपी पीडित पृथ्वीराज को लेकर जमवारामगढ होते हुये दौसा जिले में घुस गये थे, जिन्हें जमवारामगढ में पुलिस ने पीछा करके बासडीचौराया से पकड़ लिया. जहां से आरोपी कुंदन मीणा, पूरणमल सैनीको पकड़ लिया और घटना में प्रयुक्त वाहन टवेरा व पिकअप बरामद कर ली गई. हालांकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहें हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜