3 बच्चों की मां को DOCTOR फ्रेंड ने CLINIC में पास बैठाकर बनाया ख़ूबसूरत,एक ग़लती से PATI पहुंचा जेल
ADVERTISEMENT
Plastic Surgeon Doctor Benjamin Brown पर Surgery के दौरान अपनी पत्नी Hillary के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. Hillary ने सर्जरी की सुबह खुद ही अपने लिए Nurse की भूमिका निभाई और Anesthesia की Dose ली. बाद में उसे दिल का दौरा पड़ा और वो Coma में चली गई.
Plastic Surgeon Doctor Benjamin Brown पर Surgery के दौरान अपनी पत्नी Hillary के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. Hillary ने सर्जरी की सुबह खुद ही अपने लिए Nurse की भूमिका निभाई और Anesthesia की Dose ली. बाद में उसे दिल का दौरा पड़ा और वो Coma में चली गई.
दरअसल इस महिला का नाम हिलेरी ब्राउन है और ये अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली थी. इसके पति एक डॉक्टर है. 21 नवंबर 2023 के दिन सुबह करीब 8 बजे हिलेरी तेजी से अपने पति के क्लीनिक के अंदर आई और स्टाफ को बिना कुछ बताए ऑपरेशन थियेटर में चली गई हां कुछ देर बाद हिलेरी के पति यानि डॉक्टर बेंजामिन ब्राउन भी क्लीनिक के अंदर आकर सीधे ऑपरेशन थियेटर में चले गए. अभी डॉक्टर बेंजामिन ब्राउन को ऑपरेशन थियेटर में गए हुए महज 1 घंटा ही हुआ होगा कि अचानक क्लीनिक के गेट पर इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ी आकर रुकी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT