Video: बोरवेल से आ रही बच्ची के रोने की आवाज सुनकर रुह कांप जाएगी, मरने के लिए छोड़ी बच्ची भगवान ने भेजे फरिश्ते, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

Odisha Video: यहां अचानक पूरा इलाका एक नवजात बच्चे की कराहती आवाजों से गूंजने लगा। लोग हैरान थे कि आखिर बच्चे के कराहने की आवाज कहां से आ रही है।

social share
google news

संबलपुर से अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट

Shocking Video: सड़क पर, बाजार में, भीड़ में, मेले में, यहां तक कि अपने घर के बाहर भी अगर अपना बच्चा पल भर के लिए भी गुम हो जाता है तो हम सबकी जान निकल जाती है। तरह-तरह के ख्याल आते हैं। पता नहीं कहां होगा? कैसा होगा? किस हाल में होगा? पर ज़रा सोचें जिसे दुनिया में आने के फौरन बाद ही जंगल में मौजूद जमीन की गहराई में फेंक दिया गया हो उस पर क्या बीतेगी? 

दिल दहला देने वाली घटना

ओडिशा के संबलपुर जिले में एसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अचानक पूरा इलाका एक नवजात बच्चे की कराहती आवाजों से गूंजने लगा। लोग हैरान थे कि आखिर बच्चे के कराहने की आवाज कहां से आ रही है। लोगों ने आवाज का पीछा किया तो पता चला कि बच्चे की आवाज़ एक बोरवेल से आ रही थी। ये बोरवेल संबलपुर जिला के रेंगाली थाना अंतर्गत लारीपाली गांव के पास जंगल में था। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जंगल के बोरवेल में बच्ची 

फिर क्या था स्थानीय लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज़ सुनकर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग दोनों को सूचित किया। अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और बोरवेल से शिशु को निकालने के लिए तत्काल बचाव अभियान में लग गए। 

आखिर बच्ची को किसने फेंका

काफी देर के रेस्क्यू के बाद आखिरकार नवजात को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे को जानबूझकर जंगल के अंदर मौजूद बोरवेल में फेंक दिया गया था। ओड‍िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवजात के बचाए जाने पर खुशी जताई और उसकी लंबी उम्र की कामना की। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर बच्ची को कौन मरने के लिए बोरवेल में फेंक गया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜