Video: नोएडा में कपिल मान गैंग के शूटर का एनकाउंटर, एअर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या की साजिश मे था शामिल, पैर में लगी गोली
ADVERTISEMENT
Noida: गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
Noida: गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने ‘एअर इंडिया’ क्रू मेंबर और गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में शामिल बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा के रूप में हुई, जो गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी भी है। नोएडा के सेक्टर-104 के बाजार में 19 जनवरी को सूरज मान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने कहा, ‘‘ जांच से पता चला है कि हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी नवीन शर्मा भी संलिप्त था। आज सुबह वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आया तो सूचना पाकर पुलिस ने सेक्टर-43 में उसे घेर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बयान जारी करते हुए बताया है कि:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
थाना सेक्टर 39 पुलिस व हत्या के अभियोग में वांछित 25000 रूपये के ईनामी अभियुक्त के बीच हुयी पुलिस मुठभेड, थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनाँक 30.01.2024 को सैक्टर 43 नोएडा पर चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में 25000 रू के ईनामी शूटर अवैध शस्त्र के साथ नवीन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी विजय विहार फेस-2 सैक्टर -04 थाना विजय विहार दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मो0सा0 स्पलेन्डर बरामद हुए । अभियुक्त थाना सैक्टर 39 नोएडा पर दिनांक 19.01.24 को मु0अ0स0 31/24 धारा 302/427/120बी/34 भादवि में सेक्टर 104 में हुए क्रू मेम्बर की हत्या में वाछित अपराधी था। अभियुक्त कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर है, अभियुक्त ने आरोपी कपिल के साथ मिलकर दिल्ली में बिल्डर की हत्या को अंजाम दिया था। अभियुक्त नवीन उपरोक्त द्वारा सेक्टर 104 की घटना में कपिल को रैकी कर सूचना दी गयी थी तथा शूटर उपलब्ध कराये गये थे। अन्य कई गैंग का भी अभियुक्त सक्रिय सदस्य है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है।
गैंग के बाकी शूटरों की तलाश तेज
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली हैं, जिसके आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ नवीन ने ही सूरज मान हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटर की व्यवस्था की थी और इसके बदले उन्हें रुपये भी दिये थे। नवीन कपिल मान के साथ हत्या की कुछ अन्य वारदात को अंजाम देने में शामिल रहा है।’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT