BMW कार से रौंदी गई बीवी के पति ने कैमरा पर रोते रोते बोला पत्नी टायर में फंसी थी, अमीर बाप का बेटा मौके से फरार हो गया, देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
BMW कार से रौंदी गई बीवी के पति ने कैमरा पर रोते रोते बोला पत्नी टायर में फंसी, अमीर बाप का बेटा मौके से फरार हो गया, देखिए ये वीडियो
BMW कार से रौंदी गई बीवी के पति ने कैमरा पर रोते रोते बोला पत्नी टायर में फंसी, अमीर बाप का बेटा मौके से फरार हो गया, देखिए ये वीडियो
मुंबई के वर्ली इलाके में एक हिट एंड रन मामले के आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में मिहिर की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है. इस हिट एंड रन मामले में मिहिर को मुख्य और एकमात्र आरोपी बताया गया है. जांच में यह सामने आया है कि कार का बीमा समाप्त हो चुका था और वह बिना बीमा के चलाई जा रही थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT