Video: ग्वालियर के सरपंच मर्डर केस में PF कमिश्नर गिरफ्तार, 20 से ज्याद ठिकाने बदले, मुंबई एयरपोर्ट से दबोचा गया

ADVERTISEMENT

MP Murder: वारदात के वक्त विक्रम रावत किसी वकील के घर गए थे। वहां हथियारों से लैस हमलावर घात लगाए बैठे थे। हमलावरों ने विक्रम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और मौत के घाट उतार दिया।

social share
google news

MP Murder Case: ग्वालियर बहुचर्चित सरपंच मर्डर केस का आरोपी PF कमिश्नर गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर के PF कमिश्नर मुकेश रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। PF कमिश्नर मुकेश रावत की मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ़्तारी की गई है। मुंबई पुलिस के ACP डा. मनोज शर्मा की मदद से PF कमिश्नर मुकेश रावत को गिरफ्तार किया गया है।

विक्रम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं 

गौरतलब है कि PF कमिश्नर मुकेश रावत पर सरपंच विक्रम रावत के मर्डर का इल्जाम है। एमपी की ग्वालियर पुलिस ने आरोपी पर 10 हज़ार का इनाम घोषित किया था। 9 अक्टूबर को ग्वालियर में विक्रम रावत हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि शार्प शूटरों ने फायरिंग कर विक्रम की हत्या कर दी थी।

मर्डर केस का आरोपी PF कमिश्नर गिरफ्तार 

ग्वालियर पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते विक्रम रावत को गोलियों से भून दिया गया था। बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत को दिन दहाड़े गोली  मारी गई थी। वारदात के वक्त विक्रम रावत किसी वकील के घर गए थे। वहां हथियारों से लैस हमलावर घात लगाए बैठे थे। हमलावरों ने विक्रम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड में इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस मुकेश रावत की तलाश कर रही थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜