स्वामीनारायण मंदिर में डबल मर्डर, गर्लफ्रेंड के दोस्त को मारी गोली, दोस्त से लिपटी गर्लफ्रेंड तो उसे भी गोली से उड़ा दिया, किया सुसाइड

ADVERTISEMENT

MP Crime: इंदौर के स्वामीनारायण मंदिर में गर्लफ्रेंड और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी बॉयफ्रेंड ने कॉलेज में खुद को भी मारी गोली।

social share
google news

इन्दौर से धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Indore Murder Case: ये कमबख्त इश्क भी ना जाने कितनों की ज़िंदगियां बर्बाद करेगा? कमाल के इश्क हो रहे हैं आजकल। आशिक जिनपर जान देने की बातें करते हैं, उन्हीं की जान ले रहे हैं। जो ज़बरदस्ती की जान बनना नहीं चाहती उनकी जान ले रहे हैं। जो उनकी जान के बीच में आ जाता है उनकी भी जान ले रहे हैं। और तो और इश्क इकतरफा फ़रमा रहे हैं फिर भी उसी इश्क के नम पर इश्क को बदनाम कर खुद अपनी जान ले रहे हैं। 

कमाल के इश्क हो रहे हैं आजकल

देश के कई शहरों में नए-नए आशिकों की ऐसी खेप आ गई है जिन्होंने इश्क और आशिकों के सारे मायने और मुहावरे ही बदल डाले हैं। नए ज़माने के इन मजनुओं के लिए इश्क़ का मतलब अब सिर्फ और सिर्फ पाना रह गया है। वो भी किसी भी कीमत पर। इनका फंडा बड़ा सीधा है। मेरी नहीं तो फिर किसी की नहीं। और बस इसी फंडे के चक्कर में एमपी के इंदौर में एक के बाद दो कत्ल हो गए। कत्ल करने वाले ने खुद भी कुदकुशी कर ली।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अपने हाथों से गोलियां क्यों उतार दीं

यहां सवाल ये है कि जिस लड़की को वो बेइंतहा प्यार करता था उसी लड़की के सीने में अपने हाथों से गोलियां क्यों उतार दीं। तो सुनिए गुरुवार का दिन और इंदौर के भंवर कुवा थाना इलाके के स्वामीनारायण मंदिर परिसर में एक गोली कांड हो गया। यहां एक छात्रा और उसके साथी छात्र को एक युवक ने गोली मार दी, दोनों की मौके पर मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि हमला करने वाले छात्र ने कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई। 

स्वामीनारायण मंदिर में गर्लफ्रेंड और उसके भाई की हत्या

शहर में एक साथ गोलीबारी में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने शिनाख्त की तो पता चला कि गोली मारकर खुदकुशी करने वाले युवक का नाम अभिषेक यादव था। मरने वाली लड़की का नाम स्नेहा था। 22 साल की स्नेहा अपने कजिन दीपक जाट के साथ स्वामीनारायण मंदिर दर्शन करने आई थी। मंदिर परिसर के बाहर अभिषेक यादव नामक तीसरा छात्र उनसे मिलने आया और लगभग आधे घंटे की बातचीत के बाद अभिषेक पिस्टल निकाली और पहले दीपक को गोली मारी।  

ADVERTISEMENT

कॉलेज जाकर बॉयफ्रेंड ने खुद को भी मारी गोली

दीपक को गोली लगते ही स्नेहलता दीपक से लिपट गई। उसके बाद अभिषेक ने स्नेहलता को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद कुछ दूर जाकर स्वामीनारायण मंदिर के सामने अरिहंत कॉलेज में आरोपी अभिषेक यादव ने खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये मामला इकतरफा मोहब्बत के साथ साथ लव ट्राएंगल का भी था। बताया जा रहा है कि अभिषेक यादव स्नेहलता से प्यार करता था। जबकि स्नेहलता दीपक से मोहब्बत करती थी।  

प्रेम-प्रसंग का है मामला

ये बात अभिषेक यादव को नागवार गुजर रही थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि अभिषेक और स्नेहलता करीब दो साल पहले एक-दूसरे के करीबी सम्पर्क में आए थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया था जिससे अभिषेक दुखी रहता था। उन्होंने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर परिसर में विवाद के दौरान अभिषेक ने सबसे पहले स्नेहलता के दोस्त दीपक को निशाना बनाते हुए दो गोलियां दागीं। 

दोस्त से लिपटी गर्लफ्रेंड तो उसे भी गोली से उड़ा दिया

दीपक को गोली लगते ही स्नेहलता उससे लिपट गई। इस पर अभिषेक ने स्नेहलता को भी निशाना बनाते हुए दो और गोलियां दागीं। गोलीबारी के बाद यादव भागा और सड़क के उस पार एक निजी महाविद्यालय के परिसर में घुस गया जहां उसने खुद की कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली मार ली। बता दें कि अभिषेक ने पूर्व में दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी। इस दोहरे हत्याकांड का आरोपी अभिषेक सीहोर जिले का रहने वाला था। हत्याकांड में इस्तेमाल देशी पिस्तौल घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜