Video: ग्वालियर के विशाल मेगामार्ट से चोरी करके घर में छिपाते थे माल, यूं हुआ बड़ा खुलासा, देखिए चौंकाने वाला वीडियो
ADVERTISEMENT
Shocking Video: ग्वालियर के विशाल मेगामार्ट के कर्मचारी सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर मॉल में ही चोरियां करते थे, घर में चोरी के माल का अंबार लग गया।
Shocking Video: ग्वालियर के विशाल मेगामार्ट के कर्मचारी सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर मॉल में ही चोरियां करते थे, घर में चोरी के माल का अंबार लग गया।
ग्वालियर से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट
Gwalior Crime news: ग्वालियर के विशाल वेगामार्ट में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं। शोरुम के मालिक परेशान हैरान कि आखिर चोर कहां से आता है कब आता है और माल पर हाथ साफ कर भाग जाता है। चोरी होती रही तो फैसला लिया गया कि बारीकी से जांच की जाए। बात पुलिस तक पहुंची और जब पुलिस ने चोरी का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए।
विशाल वेगामार्ट में लगातार चोरी की वारदातें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जांच में पता चला कि चोरी करने वाला चोर कोई और नहीं बल्कि शोरुम के ही कर्मचारी हैं। ग्वालियर में गोले का मंदिर इलाके में विशाल मेगा मार्ट में जब स्टॉक मिलाया गया तो चोरियों का खुलासा हुआ। मार्ट के अंदर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इस मामले में धर्मेंद्र जाटव, प्रदीप राठौर, दिनेश कोली और धर्मेंद्र राठौर को पकड़ा गया।
कर्मचारियों का गैंग करता था चोरियां
ADVERTISEMENT
आरोपियों में धर्मेंद्र जाटव विशाल मेगामार्ट में सुरक्षा गार्ड है, जबकि धर्मेंद्र राठौर विशाल मेगा मार्ट में सफाई कर्मचारी है। इन दोनों ने अपने दो अन्य सहयोगी दिनेश कोली और प्रदीप के साथ मिलकर विशाल मेगा मार्ट में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र जाटव को चोरी का माल बेचने पर 20% मुनाफे का भागीदार बनाया गया था। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर घर में रखा चोरी का माल बरामद किया है। आरोपियों का पूरा घर चोरी के माल से भरा पड़ा था।
ADVERTISEMENT