Video: कॉफी मशीन में ढाई करोड़ का सोना, लखनऊ कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी का चौंकाने वाला खुलासा किया

ADVERTISEMENT

Shocking Video: सुबह 5 बजे एयरपोर्ट लखनऊ पर 4.05 किलोग्राम सोना जब्त किया गया इस तस्करी के सोने की कीमत 2.55 करोड़ है।

social share
google news

Lucknow Video: यूं तो सोने की तस्करी करने वाले तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। देश के कस्टम अधिकारी भी इन तस्करों की मंसूबे कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। करीब करीब हर रोज देश के अलग अलग हिस्सों में करोड़ों रुपए की तस्करी का सोना पकड़ा जा रहा है। ताजा मामले में कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से भारी मात्रा में तस्करी का सोना बरामद किया है। 

सोने की कीमत 2.55 करोड़

लखनऊ में कस्टम अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर दो तस्करी के मामलों का खुलासा किया। सुबह 5 बजे एयरपोर्ट लखनऊ पर 4.05 किलोग्राम सोना जब्त किया गया इस तस्करी के सोने की कीमत 2.55 करोड़ है। पहले केस में करीब 3.497 किलोग्राम वजन वाले सोने को एक कॉफी मशीन में छुपाया गया था, जिसे स्कैनिंग के दौरान संदेह के आधार पर रोका गया था। बाद में मशीन के वेल्ड किए गए हिस्से को काटने के बाद अंदर दो सोने के दो भारी टुकड़े पाए गए। ये सोना IX 194 उड़ान के जरिए से दुबई से आ रहा था। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सोने को कॉफी मशीन में छुपाया 

दूसरे मामले में तस्कर के मलाशय से 554 ग्राम सोना बरामद किया गया। ये यात्री फ्लाइट नंबर 6E1424 से शारजाह से आ रहा था। हाल ही में प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए तीन विदेशी नागरिकों को इंटरसेप्ट किया था। कस्टम ने जांच के दौरान 1.99 करोड़ मूल्य का 3735 ग्राम सोना जब्त किया। तीनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों तस्कर पैंट और अंडरवियर में ये सोना छुपाकर ला रहे थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜