लखनऊ में मंत्री के घर हुई हत्या से पहले का आया CCTV, 4 बजे तक जिंदा था विनय, कमरे में बुला गोली मारी थी
ADVERTISEMENT
Lucknow Minister Kaushal Kishore : लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या से ठीक पहले का आया CCTV video.
Lucknow Minister Kaushal Kishore : लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या से ठीक पहले का आया CCTV video.
लखनऊ से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Lucknow Murder News : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में हत्या के मामले में सनसनीखेज CCTV वीडियो सामने आया है. इसे देखकर पुलिस की जांच की तरफ से पहले किए गए दावे की पोल खुलती नजर आ रही है. क्योंकि इस सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि जिस विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई वो घटना रात 2 बजे के आसपास नहीं बल्कि 4 बजे के बाद हुई. क्योंकि सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि तड़के 4:08 बजे पर वो कमरे से बाहर की तरफ निकला था. लेकिन उसी दौरान अचानक किसी ने आवाज देकर उसे कमरे के अंदर बुलाया.
जिसके बाद तुरंत गोली चली. फिर विनय श्रीवास्तव का मर्डर हो गया. क्योंकि सीसीटीवी में देख सकते हैं कि जैसे ही विनय श्रीवास्तव कमरे के अंदर गया तभी गोली की आवाज हुई. असल में जिस कमरे में सीसीटीवी लगा था वहां ड्राइंग रूम में अजय रावत नीचे ही सोया था. गोली की आवाज सुनते ही वो अचानक जागता है और इधर उधर देखने लगता है. इसलिए इस सीसीटीवी से ये पता चला रहा है कि विनय श्रीवास्तव और उसके दोस्त में पिस्टल की छीनाझपटी में नहीं बल्कि साजिश के तहत कमरे में बुलाकर 4 बजे के बाद गोली मारकर हत्या की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिस कमरे में मर्डर, वहां CCTV बंद
Crime news : पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि जिस कमरे में गोली चली वहां भी सीसीटीवी कैमरा था लेकिन वो बंद था. यानी उस कैमरे को जानबूझकर बंद किया गया था या फिर किसी तकनीकी खराबी से घटना हुई. इसकी अभी जांच चल रही है. फिलहाल, इस केस में 1 सितंबर को ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम बाबा को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि इस घटना में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की लाइसेंसी पिस्टल से विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई थी.
लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में हुए मर्डर में हुआ था ये खुलासा
UP Lucknow Murder : लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Minister Kaushal Kishore) के घर पर हुई एक युवक की हत्या मामले का 1 सितंबर को खुलासा हुआ था. असल में इस मर्डर के पीछे जुआ और शराब को मुख्य वजह बताया गया. जिस विनय श्रीवास्तव की मौत हुई उसे मंत्री के बेटे की पिस्टल से गोली लगी. लेकिन घटना के समय ना ही केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर घर पर थे और ना ही उनका बेटा विकास. उस समय इनके परिवारिक दोस्त विनय श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर शराब पीने के साथ जुआ खेल रहा था. इसमें विनय श्रीवास्तव अपने ही एक दोस्त अंकित से जुए में 15 हजार रुपये हार गया था.
ADVERTISEMENT
अंकित जुए में पैसे जीतने के बाद आगे जुआ खेलना नहीं चाहता था. लेकिन विनय बार बार खेलने की जिद कर रहा था. जब अंकित नहीं माना तभी खुद विनय ने ही मंत्री के बेटे की घर में रखी हुई पिस्टल निकाली और धमकाने लगा. बताया जा रहा है कि विनय ने अपने सिर को भी दीवार पर मार लिया था. इसके बाद अंकित और विनय में पिस्टल की छीनाझपटी हुई और गोली चली. जिसमें गोली विनय को लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को लेकर विनय के दोस्त अंकित, अजय और शमीम बाबा को गिरफ्तार कर लिया था.
पूरी घटना पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा था
Lucknow Murder case : इस घटना के बारे में खुद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के समय मेरा बेटा विकास लखनऊ वाले घर पर विनय के साथ नहीं था. मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मेरा बेटा विकास फ्लाइट से दिल्ली गया था. दूसरे राज्य में लाइसेंस मान्य नहीं है इसलिए बेटे ने घर पर ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल छोड़ दी थी. घर पर उनके करीबी की मौत की जानकारी मिलने पर वो खुद ही वहां पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैंने खुद ही पुलिस कमिश्नर को सूचना दी थी. विनय श्रीवास्तव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो और उसका पूरा परिवार मेरा बेहद करीबी है. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान से वो हमारे साथ जुड़ा था. तब से साथ में रहता था. ये बहुत दुख का समय है. हम उनके परिवार के साथ हैं.
ADVERTISEMENT