ISRO के चीफ ने NASA की सच्चाई रखी सामने, बताया इस ग़लती से फंसी सुनीता, सुनीता अब कभी वापस नहीं आएगी?
ADVERTISEMENT
5 जून को Starliner Spacecraft से Sunita williams और बुच विल्मोर space गए थे. दोनों तब से ही International Space Station पर ही हैं. सुनीता और उनके साथी को गुरूवार यानी 13 जून को वापस लौटना था, लेकिन Spacecraft में कोई दिक्कत आने की वजह से वो दोनों लौट नहीं पा रहे हैं.
5 जून को Starliner Spacecraft से Sunita williams और बुच विल्मोर space गए थे. दोनों तब से ही International Space Station पर ही हैं. सुनीता और उनके साथी को गुरूवार यानी 13 जून को वापस लौटना था, लेकिन Spacecraft में कोई दिक्कत आने की वजह से वो दोनों लौट नहीं पा रहे हैं.
सुनीता विलिमय्स और उनके साथी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में फंसे अब तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है.लेकिन अभी तक नासा के पास उनकी वापसी को लेकर कोई जवाब नहीं है.नासा भी अभी भी सुनीता और विल्मोर को वापस लाने के तरीकें ढूंढ रहा है. ऐसे में ISRO यानि Indian space research orgainsation के चीफ Dr S Somanath का एक इंटरव्यू सामने आया है. जिसमें उन्होंने सुनीता से लेकर नासा तक कई बड़ी बातें की. उन्होंने बताया कि किस वजह से सुनीता अंतरिक्ष में फंसी है और कब तक वो वापस धरती पर लौट सकती हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT