Pune Accident: बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी, हिरासत में परोसा पिज्जा-बिरयानी, आरोपी को 2 घंटे में जमानत!
ADVERTISEMENT
पुणे के इस भयानक हादसे का किस्सा सुर्खियों में छाया हुआ है। अब ये खुलासा हुआ है कि नाबालिग का बड़ा भाई, यानी विशाल अग्रवाल का बड़ा बेटा भी पहले ऐसा ही एक्सिडेंट कर चुका है। सवाल ये है कि क्या इस अमीर खानदान ने वाकई कानून को रौंदने का ठेका ले रखा है?
पुणे के इस भयानक हादसे का किस्सा सुर्खियों में छाया हुआ है। अब ये खुलासा हुआ है कि नाबालिग का बड़ा भाई, यानी विशाल अग्रवाल का बड़ा बेटा भी पहले ऐसा ही एक्सिडेंट कर चुका है। सवाल ये है कि क्या इस अमीर खानदान ने वाकई कानून को रौंदने का ठेका ले रखा है?
पुणे का पोर्श कांड यानी 18 और 19 मई की दरम्यानी रात को हिट एंड रन केस में बिल्डर विशाल अग्रवाल के 17 साल के लड़के ने अपनी स्पोर्ट्स कार से दो इंजीनियरों को रौंद दिया था। इस हादसे में कार की चपेट में आए दोनों पीड़ितों की मौत हो गई, मगर हादसे में हुई इस मौत की घटना के बावजूद महज 15 घंटे के अंदर ही नाबालिग को कोर्ट से शर्तों के साथ जमानत दे दी गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT