Viral Video: कुत्ते ने बनाया जानवर! पालतू कुत्ते को लेकर भिड़े दो परिवार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ADVERTISEMENT

डॉग की हुई ऐसी हालत कि AMBULANCE में ले जाना पड़ा.

social share
google news

HYDERABAD:  हैदराबाद के रहमतनगर में एक पालतू कुत्ते को लेकर दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में तीन लोगों के साथ-साथ एक पालतू कुत्ता भी घायल हो गया. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये घटना मदुरानगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई जहां मधु और धनंजय के परिवारों के बीच विवाद हुआ और लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए. पुलिस के मुताबिक धनंजय के परिवार ने आरोप लगाया है कि कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब धनंजय ने गुस्से में आकर बदला लेने का फैसला कर लिया. उसने चार साथियों के साथ मिलकर श्रीनाथ पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो शाम को अपना पालतू कुत्ता घुमाने निकलाृ. हमलावरों ने श्रीनाथ को बेरहमी से पीटने के लिए लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया और जब उनकी मां और बहन बचाने आई तो वे भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिलहाल पुलिस ने धारा 147, 148, 307, और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜