Hathras News: हाथरस कांड के बाद सबसे पहले मौक़े पर पहुंचने वालों ने कैमरे पर बताया कैसे मरे लोग!

ADVERTISEMENT

Hathras News: हाथरस कांड के बाद सबसे पहले मौक़े पर पहुंचने वालों ने कैमरे पर बताया कैसे मरे लोग!

social share
google news

हाथरस के फुलरई गांव में हादसे से चंद मिनट पहले ही बाबा का काफिला निकला था। खबर मिली थी कि बाबा अपने मैनपुरी के बिछवा आश्रम की तरफ गया। खबर कसनफर्म थी। कि बाबा आश्रम के भीतर गया है। हादसे की खबर के फैलते ही पीछा करते हुए पुलिस और मीडिया की टीमें भी मैनपुरी के बिछवा आश्रम तक जा पहुँची। वहां जाकर पुलिस आश्रम के बाहर ही ठिठक गई। सवाल ये है कि पुलिस अंदर क्यों नहीं गई? अगर बाबा को गिरफ्तार भी नहीं करना था, तो उससे हादसे के बारे में पूछताछ तो सकती थी? मगर पुलिस इन सारे कामों को छोड़कर बस आश्रम के बाहर पहरा देती दिखाई दी।अब जरा पुलिस के उस अफसर की बातों पर गौर कीजिए जिसने मैनपुरी के आश्रम के बाहर पुलिस का पहरा सख्त किया और हर बढ़ते हुए कदम को रोक दिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜