Hathras News: रात के अंधेरे में Reporter ने ऑन कैमरा दिखाई Baba के सत्संग के बाद जगह कैसे श्मशान बन गई
ADVERTISEMENT
Hathras News: रात के अंधेरे में Reporter ने ऑन कैमरा दिखाई Baba के सत्संग के बाद जगह कैसे श्मशान बन गई
Hathras News: रात के अंधेरे में Reporter ने ऑन कैमरा दिखाई Baba के सत्संग के बाद जगह कैसे श्मशान बन गई
जिस वक़्त हादसा हुआ हरेक की जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर ये हादसा जहां हुआ वो कौन से संत महात्मा थे जिनका प्रवचन सुनने के बाद लोग उनकी चरण धूलि पाने के लिए लालायित हो गए, जिसने भगदड़ की शक्ल अख्तियार कर ली? हर कोई ये जानने को बेताब था कि वो पहुँचे हुए महात्मा कौन हैं जिनकी कृपा पाने के लिए लोगों ने उनके कदमों में अपनी जान की बाजी लगा दी। सबसे हैरानी की बात ये है कि हादसे के बाद से ही वो बाबा भोले न जाने कहां फरार हो गए जिनकी चरण धूलि पाने के लिए लोगों की जान निकल गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT