HATHRAS NEWS: हाथरस वाले बाबा के भाई ने तो मरने वाले लोगों को ही दोषी बना दिया! देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
HATHRAS NEWS: हाथरस वाले बाबा के भाई ने तो मरने वाले लोगों को ही दोषी बना दिया! देखिए ये वीडियो
HATHRAS NEWS: हाथरस वाले बाबा के भाई ने तो मरने वाले लोगों को ही दोषी बना दिया! देखिए ये वीडियो
बाबा का खास आदमी देवप्रकाश मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था. इसके साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ की घटना के बाद से देवप्रकाश मधुकर घर नहीं लौटा था. उसके परिवार के सदस्य भी लापता हैं. मधुकर के बारे में कहा जाता है कि वह एक समय जूनियर इंजीनियर (JE) था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का बड़ा भक्त बन गया। देवप्रकाश मधुकर का घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की नई कॉलोनी में है. हाथरस भगदड़ कांड की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया था. जिसने इस मामले में अब तक 90 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. यह जानकारी खुद एसआईटी में शामिल आगरा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शुक्रवार की दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT