हाथरस वाले बाबा की भक्त पर आई काली मां, 'भोले बाबा' और 'काली मां' की लड़ाई का LIVE VIDEO! देखिए ये रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
हाथरस वाले बाबा की भक्त पर आई काली मां, 'भोले बाबा' और 'काली मां' की लड़ाई का LIVE VIDEO! देखिए ये रिपोर्ट
हाथरस वाले बाबा की भक्त पर आई काली मां, 'भोले बाबा' और 'काली मां' की लड़ाई का LIVE VIDEO! देखिए ये रिपोर्ट
करीब 300 पेज की इस रिपोर्ट में तमाम खुलासे किये गये हैं। मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बाबा साकार विश्व हरि को क्लीनचिट मिल गई है? क्योंकि ये तय है कि ढाई लाख लोगों की जो भीड़ मौके पर उमड़ी थी वो बाबा के बुलावे पर बाबा को सुनने के लिये ही वहां आई थी। इसके बाद बाबा के सेवादारों ने सतसंग से निकलते बाबा से मिलने को आतुर भीड़ को लाठियों और डंडों से जिस ढंग से खदेड़ा वो भी भगदड़ मचने के पीछे एक बड़ी वजह मानी जा रही है। ऐसे में एसआईटी का हादसे के इस पहलू पर खामोश रहना बड़ा सवाल खड़ा करता है। मगर जांच रिपोर्ट आने के बाद अब ये लगभग साफ हो गया है कि बाबा को क्लीनचिट दिये जाने की पूरी तैयारी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT