अय्याश बाबा का फाइव स्टार वाला आश्रम, बाबा की सजती है महफिल, सिर्फ बड़े लोगों की ही एंट्री, देखिए ये वीडियो

ADVERTISEMENT

अय्याश बाबा का फाइव स्टार वाला आश्रम, बाबा की सजती है महफिल, सिर्फ बड़े लोगों की ही एंट्री, देखिए ये वीडियो

social share
google news

मैनपुरी के बिछुआ आश्रम के अलावा भी बाबा नारायण साकार हरि के उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी आश्रम बताए जा रहे हैं। बाबा के कई बड़े-बड़े आश्रम अलग-अलग शहरों में बने हुए हैं। कासगंज, आगरा, कानपुर, शाहजहांपुर के साथ साथ ग्वालियर में भी आश्रम हैं। माना जा रहा है कि बाबा नारायण साकार हरि बेहद शातिर दिमाग का है। वो सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखता है। यहां तक कि भक्तों को सत्संग में मोबाइल लाने की इजाजत भी नहीं है। यानी बाबा की वीडियो बनाने पर पूरी तरह पाबंदी है। बाबा ने अपने किले जैसे आश्रम को भी लोगों की नजरों से बचा कर रखा है। बाबा के बिछुआ आश्रम में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। गेट और बाउंड्री पर भी नहीं। सुनसान इलाके में बनी इस कोठी में सीसीटीवी कैमरे का ना लगा होना भी कई सवाल खड़े करता है। पुलिस से पूछताछ में सेवादारों ने बताया है कि ये आश्रम मैनपुरी के रामकुटी ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜