पार्सल में घर आया bomb, कॉलेज के आशिक ने किया ऐसा काम

ADVERTISEMENT

गुजरात के साबरकांठा के एक घर में रह रहे जितेंद्र उर्फ जीतू ने एक पार्सल रिसिव किया, पार्सल रिसिव करने के बाद जैसे ही जीतू ने उसे खोला, वैसे ही बम फट गया, देखें वीडियो.

social share
google news

स्क्रीन पर चल रहे विज्यूल्स को जरा ध्यान से देखिए. यहां पर आपको NSG कमांडो की पूरी फौज दिखाई दे रही होगी. एक साथ इतने सारे NSG कमांडो देखकर आपके भी होश उड़ गए होंगे. इन NSG कमांडो की वजह से ही घर में हुए धमाके के पीछे के कट्टरवादी का पता चल पाया है. जिस घर में कमांडो जांच पड़ताल कर रहे हैं.उसी घर में एक ऐसा धमाका हुआ था जिसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई. साबरकांठा के एक घर में रह रहे जितेंद्र उर्फ जीतू ने एक पार्सल रिसिव किया.पार्सल रिसिव करने के बाद जैसे ही जीतू ने खोला.वैसे ही बम फट गया.

जिसके साथ जीतू और उसके पास बैठी उसकी बेटी भूमिका की मौत हो गई.लेकिन अब सवाल ये बन रहा है कि कौन छिपा है इस ख़ौफनाक कांड के पीछे.किसने ऐसी ख़तरनाक वारदात को अंजाम दिया.कहीं इसमें पड़ोसी देश की कोई घिनौनी साज़िश तो नहीं या फिर इसके पीछे कुछ और कारण है.आइए इस वीडियो में बाम्ब के फटने के पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜