Video: विश्व कप फाइनल की सुरक्षा में 6000 पुलिसकर्मी तैनात, एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम चप्पे चप्पे पर पुलिस
ADVERTISEMENT
Gujarat Match News: करीब 3000 पुलिसकर्मी स्टेडियम के अंदर रहेंगे जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।
Gujarat Match News: करीब 3000 पुलिसकर्मी स्टेडियम के अंदर रहेंगे जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।
Gujarat Match News: अहमदाबाद में वर्डकप मैच के फाइनल के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त की मानें तो चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। जानकारी के मुताबिक करीब 6000 पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें से करीब 3000 पुलिसकर्मी स्टेडियम के अंदर रहेंगे जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।
वर्डकप मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मुकाबले की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा RAF और NDRF की टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटलों और स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है। बम डिसपोजल स्कॉड की दस टीमों को भी एक्टिव रहने को कहा गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुरक्षा में 6000 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस अफसरों ने अनडीआरएफ की टीमों के साथ साथ चेतक कमांडो की टीम भी तैनात की है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT