कार को घेरकर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां, 60 राउंड फायरिंग का वीडियो देख घबरा गए बड़े से बड़े गैंग्स्टर, देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
कार को घेरकर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां, 60 राउंड फायरिंग का वीडियो देख घबरा गए बड़े से बड़े गैंग्स्टर, देखिए ये वीडियो
कार को घेरकर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां, 60 राउंड फायरिंग का वीडियो देख घबरा गए बड़े से बड़े गैंग्स्टर, देखिए ये वीडियो
Punjab Gurdaspur Firing Case: पंजाब में दो गुटों की पुरानी रंजिश के चलते 60 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात में इतनी गोलियां चलीं कि कार भी पूरी तरह से छलनी हो गई। इस घटना ने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शूटआउट की न जाने कितनी ही तस्वीरें आपने देखी होंगी। शूटआउट के न जाने कितने ही किस्से आपने सुने होंगे, मगर हमारा दावा है किसी शूटआउट की ऐसी तस्वीर, इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी। इस कार पर ये जो छोटे-छोटे गोल-गोल निशान आप देख रहे हैं, वो कुछ और नहीं बल्कि कार पर चली गोलियों के निशान हैं। कायदे से इस कार पर इतनी गोलियां चली है कि खुद गिनने वाला कन्फ्यूज हो जाए। जिस-जिस तरफ से कार निशाने पर आई, उस-उस तरफ इसे गोलियों से छलनी कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT