फेरे लेते दुल्हन पर चली गोली, चिल्ला चिल्ला कर लड़के ने खोले राज

ADVERTISEMENT

फेरे लेते दुल्हन पर चली गोली, चिल्ला चिल्ला कर लड़के ने खोले राज

social share
google news

MADHYA PRADESH CRIME: मध्य प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली 22 साल की काजल की शादी झांसी के राज से हुई थी। बारात के लिए झांसी के निशा गार्डन में मैरिज हॉल की व्यवस्था की गई थी। रिश्तेदार आते-जाते रहे और मंडप में चहल-पहल बनी रही। संगीत के शोर के बीच, बारात मंडप तक पहुंचने वाली थी। तभी बारात के स्वागत के लिए दुल्हन के साथ उसकी सहेलियाँ और बहनें भी तैयार होने के लिए पास के एक पार्लर में चली गईं. काजल पार्लर में मेकअप करवा रही थी तभी वहां पर एक लड़के की एंट्री होती है.जिसने अपने चेहरे को रूमाल से कवर किया हुआ था. आते के साथ ही वो जोर से चिल्लाया, काजल बाहर आओ, तुमने मुझे धोखा दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜