Video: तेल चोरों ने खोदी 40 मीटर लंबी सुरंग, इंडियन ऑयल के पाइप लाइन से तेल की चोरी का भंडाफोड़, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

Delhi Shocking Video: 29 सितंबर को इंडियन ऑयल की पाइपलाइन की नियमित जांच के दौरान चोरी का पता चला था।

social share
google news

दिल्ली से अरविंद ओझा के साथ ओपी शुक्ला की रिपोर्ट

Delhi Shocking Video: इंडियन ऑयल अधिकारियों को 29 सितंबर को ये अंदेशा हुआ था की पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल की चोरी की जा रही है। जिसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दी गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सेंधमारी द्वारका जिले के पोचनपुर गांव से हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल जिस प्लॉट पर पाइप लाइन की चोरी की गई थी उसके मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इसमें एक गैंग शामिल है जो बेहद शातिराना तरीके से न सिर्फ तेल चोरी कर रहा था बल्कि उसे बेच भी रहा था।  

तेल चोरों ने खोदी 40 मीटर लंबी सुरंग

पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में है ताकि ये पता लग सके की ये लोग चोरी का तेल कहां बेच रहे थे। पुलिस को जांच में पता चला कि चोरों ने तेल चोरी के लिए बाकायदा आईओसीएल पाइपलाइन को ड्रिल किया था और वाल्व तंत्र का उपयोग करके पाइपलाइन में एक प्लास्टिक पाइप डाला था। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्लॉट में सुरंग बनाई गई

हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद पता चला कि घटनास्थल पर तेल पाइपलाइन में छेद कर तेल निकालने की मशीन लगी हुई थी जिसमें दो प्लास्टिक पाइप जुड़े हुए थे। इन्हें पाइपलाइन से करीब 40 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट में सुरंग बनाकर निकाला गया।  

तेल पाइपलाइन में छेद कर तेल निकालने की मशीन

जांच के दौरान यह पाया गया कि पाइप आरोपी व्यक्तियों द्वारा खोदी गई एक भूमिगत सुरंग में बिछाया गया है और राकेश उर्फ ​​गोलू, ग्राम पोचनपुर, दिल्ली के प्लॉट में सामने आया है। प्लॉट के मालिक राकेश उर्फ ​​गोलू निवासी ग्राम पोचनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरे नेक्सस के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरे ग्रुप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜