बॉडीबिल्डर लड़के ने लगाया खौफनाक स्टेटस, ट्यूशन वाली लड़की के चक्कर में कत्ल
ADVERTISEMENT
ये वीडियो है जिसे सरिता के मर्डर से ठीक पहले उनके कातिल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. इस वीडियो में पिस्टल लोड करता कातिल आपको नजर आ रहा होगा, देखिए पूरा वीडियो.
ये वीडियो है जिसे सरिता के मर्डर से ठीक पहले उनके कातिल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. इस वीडियो में पिस्टल लोड करता कातिल आपको नजर आ रहा होगा, देखिए पूरा वीडियो.
ये वही वीडियो है जिसे सरिता के मर्डर से ठीक पहले उनके कातिल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. इस वीडियो में पिस्टल लोड करता कातिल आपको नजर आ रहा होगा. जिसमें पिस्टल के साथ कारतूस भी दिखाई दे रहे हैं. आखिर कौन है सरिता जिनकी मौत की बकायदा प्लनिंग की गई और स्टेटस में लगाकर बड़ें ही बेखौफ करीके से अपनी निडरता का आरोपी ने परिचय भी दिया है. तो हम आपको बता दें कि सरिता नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के J ब्लॉक में रहती थी यहीं पर शुक्रवार यानी कि 26 अप्रैल को मेहताब नाम के लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर महिला को मारी गोली, आनंन फानन में घायल हालत में महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन .डॉक्टर ने किया मृत घोषित कर दिया. इस वारदात ने परिवार वालों को खौफ में डाल दिया है. अब उन्हें परिवार में और भी लोगों की हत्या होने का डर सता रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT