Video: दिल्ली के जनकपुरी में रोडरेज, कार सवार को बीच सड़क में मारी गोली, मौके से पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Crime Video: दोनो पक्षो में वाद विवाद के बाद जतिन सड़क क्रॉस करके गए तो उन लड़कों ने पीछा करके उन्हे गोली मार दी।

social share
google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi Crime Video: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में रोड रेज में फायरिंग का मामला सामने आया है। बीच सड़क में हुई फायरिंग के दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया। मौके से एक हमलवार को पुलिस ने पकड़ लिय और उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है। घटना बुधवार की सुबह 11.50 की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले जतिन जैन अपने दोस्त से मिलने आए थे। कार पार्किंग करते वक्त उनकी कार एक बाइक से टच हो गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरु हो गया।

रोडरेज के दौरान एक शख्स को लगी गोली

दोनो पक्षो में वाद विवाद के बाद जतिन सड़क क्रॉस करके गए तो उन लड़कों ने पीछा करके उन्हे गोली मार दी। इसी दौरान मौके पर गश्त कर पुलिस ने एक आरोपी विशाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाइक चलाने वाला मौके से फरार हो गया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। गोली लगने से घायल जतिन का इलाज चल रहा है।

ADVERTISEMENT

पुलिस अफसरों ने बयान जारी करते हुए बताया कि:
"आज सुबह करीब 11.50 बजे दिल्ली के जनकपुरी में प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग, रिलायंस ट्रेंड्ज़ के पास गोलीबारी की घटना हुई।  शिकायतकर्ता पीड़ित जतिन जैन पुत्र सतपाल जैन निवासी सोनीपत, हरियाणा उम्र-22 वर्ष ने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए जनकपुरी आया था और जब उसने अपनी कार डिस्ट्रिक्ट सेंटर की पार्किंग में पार्क की, तो तीखी बहस हुई। दो व्यक्तियों के साथ जो टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल नंबर DL8SCH2947 पर थे। फिर, जब वह सड़क पार कर गया, तो दोनों व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और फिर से गरमागरम बहस हुई। तभी उनमें से एक लड़के ने असलहा निकाला और जतिन जैन पर फायर कर दिया। गोली उनके बायें कूल्हे पर लगी। पुलिस स्टाफ आसपास ही था, जो फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पहुंच गया और आरोपी शख्स को काबू कर लिया। आरोपी विशाल उर्फ ​​फोढ़ा पुत्र नगीना राय निवासी विष्णु गार्डन, ख्याला, दिल्ली के कब्जे से पिस्तौल बरामद की गई है। वह आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती आदि के 8 मामलों में शामिल पाया गया है। पीछे बैठे व्यक्ति की तलाश जारी है जो मौके से फरार हो गया है। उस घायल पीड़ित को डीडीयू अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की जा रही है।"

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜