दिल्ली में हथियार सप्लाई के बड़े गैंग का भंडाफोड़, 15 पिस्टल व मैगजीन बरामद, दिल्ली से पंजाब तक 300 हथियारों की सप्लाई!

ADVERTISEMENT

Delhi Crime News: आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की नौ सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 18 मैगजीन और छह सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की हैं। बरामद हथियारों को दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी और पंजाब के अपराधियों और हथियार सप्लाई किया जाना था। 

social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों के बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है। स्पेशल सेल ने राजधानी व आसपास के इलाकों में हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धौलपुर के प्रशांत मीना, कमल मीना और मतुरा के गगन सारस्वत को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि स्पेशल सेल ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की नौ सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 18 मैगजीन और छह सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की हैं। बरामद हथियारों को दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी और पंजाब के अपराधियों और हथियार सप्लाई किया जाना था। मध्य प्रदेश में ये हथियार बनाए जा रहे थे जिन्हे दिल्ली एनसीआर, पंजाब और आसपास के राज्यों में सप्लाई किया जाता था। 

नौ सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 18 मैगजीन और छह सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद

 

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

दिल्ली के गैंग करते हैं खून खराबा

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की टीम ने ये खुलासा किया है। दरअसल हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट की तलाश में स्पेशल सेल के इंसपेक्टर रंजीत सिंह और इंसपेक्टर सतविंदर की टीम लगातार काम कर रही थी। दरअसल एसीपी अतर सिंह की टीम को 14 जुलाई को जानकारी मिली थी कि हथियार सिंडिकेट के दोतस्कर प्रशांत मीना और कमल मीना ने खरगोन एमपी से पिस्तौल की एक खेप लेकर दिल्ली आ रहे हैं। ये दोनों पिस्तौल की खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली के सूरज कुंड रोड पर वायु सेना विहार के पास यूपी के एक हथियार तस्कर से मिलेंगे। एसीपी अतर सिहं की टीम ने दिल्ली की ओर जाने वाले वायु सेना विहार सूरज कुंड रोड के पास एक जाल बिछाया । शाम करीब 4:10 बजे प्रशांत मीना और कमल मीना आते दिखे। वे रुक कर किसी का इंतजार करने लगे। तभी वहां हथियारों की सप्लाई लेने वाला शख्स भी आ गया जिसका नाम गगन सारस्वत है। सेल की टीम ने तीनों को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।  

ADVERTISEMENT

 

हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार 

 

दो साल में बेचे 300 पिस्टल

स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया तलाशी लेने पर प्रशांत मीना के पास से पांच मैगजीन के साथ पांच पिस्तौल, कमल मीना के पास से चार मैगजीन के साथ चार पिस्तौल और गगन सारस्वत के पास से छह सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की गईं हैं। पूछताछ में पता चला कि ये पिस्तौलें एमपी के खरगोन में एक हथियार सप्लायर से खरीदी गई थीं और दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब और राजस्थान में अपराधियों को सप्लाई की जानी थीं। प्रशांत मीणा पहले पांच मामलों में शामिल रहा है जिसमें यूपी और राजस्थान में हथियार तस्करी के चार और हत्या के प्रयास का एक मामला शामिल है। कमल मीना राजस्थान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो मामलों में संदिग्ध रूप से शामिल है। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल एमपी से रुपये में खरीदते थे। 8,000/- प्रति पीस और सिंगल-शॉट पिस्तौल रु. 2,500/- प्रति नग व सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल 25 हजार रुपये में बेचते थे। तस्करों ने आगे खुलासा किया कि वे पिछले दो वर्षों के दौरान मध्य प्रदेश से लगभग 300 पिस्तौल लाए थे और उन्हें दिल्ली एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और यूपी के अपराधियों को बेच दिया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜