Video: दिल्ली में पोस्टर चिपकाए, पैसों को लेकर दो दोस्तो में हुआ झगड़ा, दोस्त ने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला

ADVERTISEMENT

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने कत्ल करने वाले आरोपी आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। शुभम ने हत्या की वजह का खुलासा किया है।

social share
google news

Delhi Crime News: 27 अक्टूबर 2023 को थाना डाबरी में पुलिस को खबर मिली कि एक अज्ञात शख्स का जीवन पार्क इलाके में कत्ल कर दिया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक अज्ञात शव मौके पर मिला। मरने वाले की उम्र लगभग 27-30 साल रही होगी। मृतक के सीने पर दो, पेट के निचले हिस्से पर और शरीर के पिछले हिस्से पर एक तेज चाकू के निशान पाए गए। 

शरीर के कई हिस्से में चाकू के निशान

आरोपियों को पकड़ने और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए द्वारका जिले की ऑपरेशन इकाइयों के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन किया गया था। टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तो पता चला कि फुटेज में पांच लोग नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी सुभम निवासी जीवन पार्क, डाबरी, दिल्ली, उम्र 26 वर्ष की पहचान की गई। 

कातिल अपना ठिकाना बदलता रहा

पुलिस टीम ने आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरु की। आरोपी की सुरागरशी के लिए गुप्त मुखबिरों को लगाया गया था। पुलिस टीम ने उसके ठिकाने पर कई बार छापेमारी की लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। बाद में एएसआई धर्मेंद्र को आरोपी की गतिविधि के बारे में गुप्त सूचना मिली। तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के आधार पर आरोपी शुभम को असालतपुर, जनकपुरी, दिल्ली के पास एक पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से क्राइम में इस्तेमाल किया गया हथियार यानी चाकू बरामद कर लिया गया है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शुभम ने संदीप पर चाकू से वार किए

पूछताछ करने पर आरोपी शुभम ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को उसने और उसके दोस्त संदीप उर्फ ​​सनी ने पर्चे चिपकाए और बांटे थे। इसके बाद उन्होंने शराब पी और पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। संदीप उर्फ ​​सन्नी ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद 40 फुटा रोड पर उसे संदीप उर्फ ​​सन्नी मिला और उसने फिर से शुभम से झगड़ा शुरु कर दिया। झगड़े के दौरान शुभम ने संदीप पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜