कंधा टकराया तो बाप बेटों ने मिलकर 17 साल के छात्र को मार डाला, कॉलोनी में दौड़ा दौड़ा कर मारे चाकू, CCTV में कैद वारदात

ADVERTISEMENT

Delhi Murder: तीनों पिता-पुत्र ने मिलकर रूपक को लात घूंसे मारे और चाकू से हमला किया, 17 साल का रूपक जमीन पर गिर गया।

social share
google news

दिल्ली से ओ पी शुक्ला की रिपोर्ट

Delhi Murder CCTV: दिल्ली में जरा सी बात पर खून खराबा होना आम बात है। ताजा मामला द्वारका में सामने आया है। डाबड़ी इलाके में महज कंधा टकराने पर 12 वीं क्लास के नाबालिग छात्र को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया। हैरानी की बात ये है कि युवकों के झगड़े में बाप भी शामिल हो गया। बाप बेटों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर की शाम पुलिस को डाबड़ी के रोहतास नगर में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल का नाम रूपक है। 

जरा सी बात पर खून खराबा

रुपक को उसके दोस्त डीडीयू अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने रूपक को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। अस्पताल में मौजूद रूपक के दोस्त सौरव ने बताया कि वह उत्तम नगर इलाके में रहता है। रविवार शाम वह अपने दोस्तों रूपक, अविनाश, शुभम, आदिल, शाहनवाज, ध्रुव, जाहिद और अपने भाई सागर के साथ बिंदापुर में मोमोज खाने गए थे। वहां से सभी अपने घर आ रहे थे। जहां गली नंबर सात रोहतास नगर में एक नाबालिग सामने से आ रहा था। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

बाप बेटों ने मिलकर की हत्या

रूपक का कंधा उसके कंधे से टकरा गया। नाबालिग ने रूपक को थप्पड़ मार दिया और झगड़ा करने लगा। दोस्तों ने झगड़ा शांत करवाया। नाबालिग की मां वहां आई और उसे अपने साथ ले गई। उसके बाद सभी दोस्त गली नंबर 26 के पास आकर बात करने लगे। इसी दौरान नाबालिग अपने नाबालिग भाई के साथ वहां पहुंचा और रूपक को किनारे में ले गया। तभी नाबालिगों का पिता वहां आ गया। पिता ने रूपक को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद तीनों पिता-पुत्र ने मिलकर रूपक को लात घूंसे मारे और चाकू से हमला किया।

बीच सड़क में मारे चाकू

भाई सागर ने रूपक को बचाने की कोशिश की। तभी दूसरे नाबालिग ने चाकू निकालकर रूपक पर हमला कर दिया। जिससे रूपक जमीन पर गिर गया। उसके बाद तीनों आरोपी ने उसकी लात घूंसों से दोबारा पिटाई की और धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद सभी दोस्तों ने घायल रूपक को डीडीयू अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो नाबालिग भाईयों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीमें आरोपी पिता की तलाश में जुटी हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜