Dawood : दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर पर सबसे बड़ी पड़ताल, कैसे रातोंरात दाऊद की चौथी बार मौत से जिंदा होने की आई कहानी

ADVERTISEMENT

Dawood Ibrahim : दाऊद इब्राहिम को 7 साल में चौथी बार दी गई मौत. फिर कहानी में आया नया मोड़. पाकिस्तानी न्यूज से लेकर भारतीय मीडिया की खबरों पर पूरी पड़ताल.

social share
google news

Dawood Ibrahim Inside Story : दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर आखिर कैसे शुरू हुई. इसकी शुरुआत क्या सोशल मीडिया पर आई किसी सूचना से हुई या फिर पाकिस्तान में इंटरनेट बंद किए जाने की वजह से दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर तक सामने आई. आखिर क्या वाकई पाकिस्तान के कराची में दाऊद का इलाज चल रहा है. या फिर ये खबर ठीक उसी तरह से हैं जैसे साल 2016 से दाऊद इब्राहिम की मौत की सूचनाएं अब तक 4 बार फर्जी साबित हो चुकीं हैं. आइए जानते हैं दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की खबर की पूरी पड़ताल...  पढ़ें दिव्येश के साथ अरविंद ओझा की रिपोर्ट 

क्या वाकई दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर?

Dawood Ibrahim : क्या भारत के मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का अंत अब क़रीब आ गया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि पिछले करीब 20 घंटों से भारत से लेकर पाकिस्तान तक में ये खबर तेजी से फैली है कि दाऊद इब्राहिम को कुछ 'अज्ञात लोगों' ने ज़हर दे दिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है... लेकिन 1993 में भारत से भागने के बाद से ही लगातार छलावा बने दाऊद इब्राहिम को ज़हर दिए जाने की खबर भी फिलहाल एक छलावा ही बन कर रह गई है... क्योंकि ना तो पाकिस्तानी एजेंसियों ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि की है और ना ही भारत की ओर से ही इस खबर पर कोई मुहर लगाई गई है... अलबत्ता अलग-अलग सूत्रों ने ये जरूर कनफर्म किया है कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल कराची के ही एक अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ज़हर नहीं, बल्कि उसकी बीमारी है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस खबर की पुष्टि होने की उम्मीद भी ना के बराबर है, क्योंकि जो पाकिस्तान अब तक दाऊद इब्राहिम के वहां छुपे होने की बात ही छिपाता रहा है, वो भला उसे ज़हर दिए जाने की खबर की पुष्टि कैसे कर सकता है? 

इंडिया में एक ट्वीट से हुई दाऊद को जहर देने की चर्चा

67 साल के दाऊद को ज़हर दिए जाने की ये खबर पहली बार तब फ़िज़ा में आई, जब मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुंडे ने अपने 'एक्स हैंडल' से इससे जुड़ी एक जानकारी शेयर की और पीएमओ इंडिया, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह और मुंबई के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को टैग कर इस खबर को वैरीफाई करने की जरूरत बताई... नीरज गुंडे ने लिखा...  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

"ज़हर दे दिए जाने के बाद दाऊद इब्राहिम के बेहोश पाये जाने से जुड़े कुछ ट्वीट्स चल रहे हैं.., हमने एक सोर्स के माध्यम से इस ख़बर की पुष्टि करने की कोशिश की, उसने बताया -- दाऊद की हालत फिलहाल गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है... इसे वेरीफाई किए जाने की जरूरत है..."  

जाहिर है नीरज गुंडे के इस पोस्ट के सामने आने और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े लोगों और यहां तक कि गृह मंत्रालय को टैग किए जाने के बाद इस ख़बर को लेकर हलचल तो मचनी ही थी, तो मुंबई पुलिस ने भी अपने तौर पर इसे वेरीफाई करने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन इससे पहले कि उधर से कोई कनफर्ममेशन आती, पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी के एक यूट्यूब वीडियो ने सनसनी फैला दी... 

पाकिस्तानी यूट्यूबर आरजू के वीडियो से माहौल गर्माया

Dawood Ibrahim Inside Story : पाकिस्तानी यूट्यूबर पत्रकार आरज़ू ने इस वीडियो में ना सिर्फ़ अपुष्ट सूत्रों के हवाले से दाऊद इब्राहिम को ज़हर दिए जाने की आशंका जाहिर की, बल्कि ये कह मामले को और गंभीर कर दिया कि सुबह से ही पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, यूट्यूब से लेकर गूगल और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक्सेस पूरी तरह से बंद है और इससे ये लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है... काज़मी ने अपना ये वीडियो शूट करते हुए कहा ये भी कहा कि वो इस वीडियो को अब वीपीएन के जरिए अपलोड करने की कोशिश करेंगी...    काजमी का यहां तक कहना था कि जिस तरह से एक-एक कर अज्ञात लोग पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं, उसे देख कर ये खबर सही लगती है... हालांकि उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो ये अपने-आप में एक बड़ी बात होगी, क्योंकि इससे पहले आतंकियों के सिर्फ गुर्गे मारे जाते रहे हैं, जबकि हाफिज सईद, सैय्यद सलाउद्दीन और मौलाना मसूद अजहर सरीखे बड़े आतंकी तो अब भी पाकिस्तान में छुट्टा ही घूम रहे हैं...  

ADVERTISEMENT

छोटा शकील ने आखिर दाऊद की खबर पर क्या कहा?

इस बीच, दाऊद इब्राहिम के खासमखास और डी कंपनी से जुड़े छोटा शकील ने भी दाऊद को ज़हर दिए जाने की खबर से इनकार किया है... आजतक से बातचीत करते हुए छोटा शकील ने कहा कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरें गलत हैं और वो पूरी तरह से ठीक है  लेकिन दाऊद को ज़हर दिए जाने की आशंकाओं के बीच सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या ऐसा करना मुमकिन है? असल में सालों से पाकिस्तान में छुपे दाऊद इब्राहिम के इर्द-गिर्द सुरक्षा का तगड़ा घेरा है... वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लेकर पाकिस्तान की फौज तक उसकी हिफाजत करती रही है... हालांकि पाकिस्तान इस बात से ही इनकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छुपा है, लेकिन वक़्त-वक़्त पर अलग-अलग सूत्रों के हवाले से ना सिर्फ उसके पाकिस्तान में होने की खबर सामने आती रही है, बल्कि उसके कराची के क्लिफ्टन रोड में मौजूद मकान की भी पहचान हो चुकी है, जिससे ये पता चलता है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है...   

पाकिस्तान में दाऊद का कहां है ठिकाना

कराची के क्लिफ्टन रोड पर व्हाइट हाउस बंगला दाऊद का पाकिस्तान में परमानेंट ठिकाना है... यहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहता है... इसके अलावा कराची में ही डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में बंगला नंबर-37 है, ये दाऊद का दूसरा ठिकाना है... नये खुलासे के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अब करांची के डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास रहता है. जिस गली में उसका बंगला है, वह कराची का नो-ट्रेसपास जोन है और उस पर पाकिस्तानी रेंजर्स का कड़ा पहरा है. जाहिर है दाऊद को आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है. भारत सरकार का कहना है कि दाऊद से जुड़े तमाम सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान सरकार ना सिर्फ लगातार इन सबूतों को झुठलाती चली आ रही है, बल्कि एक ही राग अलापती रही है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है. हालांकि, एक बार पाकिस्तान ने खुद कुबूल किया था कि दाऊद उनके यहां है... लेकिन कार्रवाई के नाम पर पूरी दुनिया को गुमराह करता रहा.

दाऊद इन दिनों बीमार लेकिन जहर देने की पुष्टि नहीं : पारिवारिक सूत्र

सूत्रों की मानें तो दाऊद को ज़हर दिए जाने की खबरों की पुष्टि के लिए कुछ भारतीय एजेंसियों ने मुंबई में रहनेवाले उसके रिश्तेदारों से बात की. उसके दो भांजों अलीशाह पारकर और साजिद वाग्ले से संपर्क किया गया. इनमें अलीशाह के तो भारत से बाहर होने की बात सामने आई, हालांकि दूसरी ओर वाग्ले ने दाऊद को ज़हर दिए जाने जैसी किसी खबर की जानकारी होने से इनकार किया, हालांकि उसने इतना जरूर कहा है कि दाऊद इन दिनों बीमार है. उसे हाईपर टेंशन, ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी परेशानियां हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है... उधर, पाकिस्तान से आ रही खबरों में बताया है कि दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उसकी सुरक्षा पहले के मुकाबले और कड़ी कर दी गई है. वो अस्पताल के जिस फ्लोर पर मौजूद है, उस फ्लोर पर सिवाय उसके अपने करीबी रिश्तेदारों और डॉक्टरों के सिवाय और किसी को जाने की इजाजत नहीं है... ऊपर से जिस तरह अज्ञात लोग अब एक-एक कर पाकिस्तान में आतंकियों को निशाना बना रहे हैं, उसके बाद पाकिस्तानी एजेंसियों ने दाऊद का सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया है... 

 

दाऊद के पास 14 पासपोर्ट, पाक में होने के सबूत : डोजियर

 1993 से लेकर अब तक पाकिस्तान में कई सरकारें आई और गईं, लेकिन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तानी हुकूमत का स्टैंड नहीं बदला... और वो ये कि दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात को दुनिया से छुपाए रखना... खुद दाऊद भी पाकिस्तान जाने के बाद कभी भी सार्वजनिक तौर पर दुनिया के सामने नहीं आया और ना ही उससे जुड़ा कोई वीडियो या उसकी कोई तस्वीर ही सामने आई... अलबत्ता अलग-अलग मीडिया में दाऊद के कुछ स्टिल फोटोग्राफ्स जरूर वक़्त-वक़्त पर सामने आए, लेकिन इन तस्वीरों को लेकर भी एजेंसियों ने अपना मुंह सीए रखा... हालांकि दाऊद को लेकर तैयार भारत के डोजियर में दाऊद के सिर्फ पाकिस्तान में होने का दावा ही नहीं है, बल्कि सबूत के तौर पर उसके पाकिस्तान पासपोर्ट की कॉपी भी भारत के पास मौजूद है, जिसमें वो क्लीन शेव्ड नजर आ रहा है... भारतीय सूत्रों का दावा है कि वो इसी पाकिस्तानी पासपोर्ट से अक्सर पाकिस्तान से दुबई आता जाता रहा है... बताता हैं कि दाऊद के पास कोई एक-दो नहीं बल्कि 14 पासपोर्ट हैं. खुफिया एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबीना जरीन उर्फ मेहजबीन के नाम का एक टेलीफोन बिल और दाऊद के कई पासपोर्ट भी मिले हैं... 

आजतक के पास दाऊद को लेकर भारत के डोजियर की कॉपी है. NSA लेवल की बातचीत में इसी डोजियर को पाकिस्तान को सौंपा गया... डोजियर में दाऊद के पाकिस्तान में होने के तमाम सबूत हैं. इसमें दाऊद के 9 ठिकानों का जिक्र है. ये सभी ठिकाने पाकिस्तान के हैं. इनमें से ज्यादातर पते कराची के हैं... हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी दाऊद के ठिकाने हैं...   वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब दाऊद इब्राहिम की हालत बेहद खराब होने या उसके मारे जाने की खबर सामने आई हो... इससे पहले 5 जून 2020 को कोविड-19 से कराची में दाऊद की मौत की खबर सामने आई थी... तब भारत के कुछ मीडिया ने भी इस खबर को उठाया था... 

पहले भी दाऊद की मौत की खबरें आईं, हर बार फर्जी निकलीं

इससे पहले 28 अप्रैल 2017 को दाऊद इब्राहिम के हार्ट अटैक से मारे जाने की खबर व्हाट्स एप पर तैर रही थी... बाद में रात होते-होते कुछ न्यूज चैनलों ने भी उसे हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी... इससे पहले 25 अप्रैल 2016 को दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन होने की खबर सामने आई थी... तब बताया गया था कि उसकी दो टांगें काटी जा सकती है... और उसकी जान को खतरा है... लेकिन ये सारी ख़बरें गलत साबित हुईं...    पाकिस्तान में आतंकियों पर शामत आई हुई है... एक-एक कर अज्ञात लोग पाकिस्तान में चुन-चुन कर आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं... द संडे गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में कम से कम 18 आतंकियों को पाकिस्तान में ढेर किया जा चुका है और इनमें से 16 आतंकी ऐसे हैं, जिन्हें इसी साल फरवरी से लेकर अब तक मार गिराया गया है... इन मारे गए आतंकियों में ज्यादातर का ताल्लुक लश्कर ए तैय्यबा, जैश ए मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन सरीखे आतंकी संगठनों से है, जो साल दर साल लगातार भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.

हाल के दिनों में अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के कराची, सियालकोट, पीओके के नीलम घाटी, खैबर पख्तूनख्वा, रवालकोट, रावलपिंडी और लाहौर में ऐसी हत्याओं को अंजाम दिया है... ज्यादातर मामलों में शूटर बाइक पर आते हैं और अपने टार्गेट को बिल्कुल करीब से निशाना बना कर फरार हो जाते हैं... खास बात ये है कि ये किलिंग महज 10 सेकंड के अंदर इतनी तेज़ी से होती रही है कि खुद पाकिस्तान एजेंसियों तक को ये समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ये चल क्या रहा है…पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में मारे गए आतंकियों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. बहरहाल, पाकिस्तान में आई आतंकियों की शामत को देखते हुए ही दाऊद को जहर दिए जाने की खबर को बल मिला है. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर इस खबर की अधिकारिक रूप से पुष्टि कब तक होती है, होती भी है या नहीं?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜