क्यों एक ही गांव में एक साथ जलेंगी 19 लाशें? मरने वालों में 18 महिलाएं, चार लड़ रहे जिंदगी की जंग
ADVERTISEMENT
एक गांव एक हादसा और 19 चिताओं का रहस्य!
एक गांव एक हादसा और 19 चिताओं का रहस्य!
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई. बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. उसी समय बाहपानी के पास खाई में पिकअप वाहन जा गिरी. पिकअप में 25-30 सवार लोग थे. हादसे में 19 लोगों की मौके पर मौत हो गई. सभी कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं. यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है. देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT