Coimbatore : कोयंबटूर के नामी ज्वैलरी शोरूम में गजब की लूट, एसी पाइप से घुसे बदमाश, लाखों का सोना लूट ले गए

ADVERTISEMENT

Robbery in Coimbatore : बदमाश कोयंबटूर के नामी ज्वैलरी शोरूम में एसी पाइप के रास्ते घुसे. लाखों का सोना लूट ले गए. सीसीटीवी से तलाश.

social share
google news

शिल्पा की रिपोर्ट

Coimbatore jewellery showroom Loot : कोयंबटूर में एक ज्वैलरी शोरूम में गजब की लूट की घटना हुई. उस शोरूम में एसी के लिए बनाए गए रास्ते को काटकर बदमाश घुस गए. इसके बाद लाखों रुपये का सोना और हीरे के गहने लूटकर भाग निकले. अभी कुल कितने का सोना लूटा गया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है. ये घटना कोयंबटूर के गांधीपुरम में स्थित जोस अलुक्कास ज्वेलरी शोरूम में हुई. इस वारदात को कितने बदमाशों ने अंजाम दिया. ये भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शोरूम में बदमाशों के दाखिल होने के तरीके को पूरा चेक किया. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर कैसे इस बारे में बदमाशों को भनक लगी. पुलिस को किसी करीबी पर शक है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜