तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में दी गई चिराग पासवान की मां को गाली, गाली मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
ADVERTISEMENT
Bihar Video: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह तेजस्वी यादव की जगह होते तो गालियों का मुंहतोड़ जवाब देते।
Bihar Video: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह तेजस्वी यादव की जगह होते तो गालियों का मुंहतोड़ जवाब देते।
Bihar: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर बृहस्पतिवार को तीखा हमला बोला। इस वीडियो में एक चुनावी रैली के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमुई में अपनी उक्त चुनावी रैली के बारे में बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी और अगर मामला सामने आता है तो निश्चित रूप से हस्तक्षेप करेंगे।
मां को गाली देने के मामले ने पकड़ा तूल
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कैसे पता चलेगा कि भीड़ में से कुछ लोग मेरी रैली में क्या बोल रहे हैं...अगर मुझे इसके बारे में पता होता तो मैं निश्चित रूप से उन्हें रोक देता। चुनावी रैलियों में इस तरह के व्यवहार की कौन अनुमति देगा।’’ यादव ने यह भी कहा कि उन्हें भी विपक्षी नेताओं की कई सभाओं में गालियां दी गयी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित वीडियो के अनुसार, जमुई में यादव द्वारा संबोधित एक रैली में भीड़ को पासवान की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया। कथित वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पासवान ने घटना की निंदा की।
पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसी गाली देता, तो मैं उसी वक्त मुंहतोड़ जवाब देता, राजनीति अपनी जगह है, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी मां हैं और मैं उनमें और अपनी मां में कतई फर्क नहीं करूंगा।’’ इस घटना पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव की सभा में राजग के सहयोगी चिराग पासवान जी की माता जी के लिए जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत निंदनीय है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत
उससे भी ज्यादा शर्मनाक बात ये रही कि मंच पर होते हुए भी तेजस्वी ने उन्हें नहीं रोका।’’ तावड़े ने आरोप लगाया कि राजद और ‘इंडिया’ गठबंधन वालों ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया और अब हार सामने देखकर वे निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं। इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘यह बेहद निंदनीय है। इससे राजद नेताओं की मानसिकता उजागर हो गई है...घटना तेजस्वी यादव के सामने घटी। मामले की संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तेजस्वी की प्रतिक्रिया, बोले- मुझे पता ही नहीं
बिहार में राजग में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अभी तक तो राजद के गुंडे कैमरे के पीछे दलितों पर हमले करते थे, हमारी आबरू के साथ खिलवाड़ करते थे पर जमुई की सभा में तो तेजस्वी यादव के इशारे पर चिराग पासवान जी जैसे दलित नेता को मां-बहन की गाली दी गई जो शर्मनाक है। मांझी ने कहा कि तेजस्वी के हर अपमान का बदला बिहार की जनता चुनाव के दिन लेगी। इस बीच बिहार राजग महिला नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT