Video: युवक को ट्रक के सामने ढकेल कर मार डाला, कत्ल को दी हादसे की शक्ल, पुलिस ने सीसीटीवी से खोला हत्या का राज़
ADVERTISEMENT
Bihar Crime: तीसरी आँख में कैद हुई हत्या की तस्वीरों ने पुलिस को भी चौंका दिया, जिसे पुलिस एक हादसा समझ रही थी वो कत्ल था।
Bihar Crime: तीसरी आँख में कैद हुई हत्या की तस्वीरों ने पुलिस को भी चौंका दिया, जिसे पुलिस एक हादसा समझ रही थी वो कत्ल था।
दरभंगा से प्रहलाद कुमर की रिपोर्ट
Bihar Crime News: दरभंगा के दुर्गा मंदिर चौक से यूनिवर्सिटी थाना इलाके की पुलिस को बुधवार की रात एक कॉलर ने खबर दी कि रोड पर एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शरुआती जांच में यही लगा कि ये एक हादसा है जिसमें युवक की मौत हो गई है। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मरने वाले का नाम जयकुमार है। जय कुमार के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई की मामले की जांच गंभीरता से की जाए। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है।
युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है
पुलिस ने परिवार का शक दूर करने के लिए इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया। हैरानी तब हुई जब जिस घटना को लोग और पुलिस सड़क हादसा मान रही थी वो एक कत्ल निकला। जी हां तीसरी आँख यानि CCTV ने पूरी तरह केस पलट कर रख दिया और सड़क हादसे वाली मौत देखत ही देखते हत्याकांड में तब्दील हो गया। सीसीटीवी की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे की रात करीब 9 बजे सड़क किनारे चार-पांच युवक एक साथ खड़े हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी से खोला हत्या का राज़
सभी आपस में बाते कर रहे हैं। तभी सामने से एक एक मिनी ट्रक आता नजर आता है। जैसे ही मिनी ट्रक नजदीक आता है तभी एक युवक जयकुमार को सीधे गर्दन में हाथ देकर चलती गाडी के सामने धक्का देकर गिरा देता है। जब तक मिनी ट्रक चालक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक युवक के ऊपर चढ़ कर गुजर जाता है। घटना में जयकुमार की दर्दनाक मौत हो जाती है। साफ हो गया कि ये हादसा नहीं बल्कि जय का कत्ल किया गया था। पुलिस की टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी हैं ताकि कत्ल का मकसद पता चल सके।
ADVERTISEMENT